Uttarakhand village land sale : टिहरी के भेंनगी गांव के लोगों ने लिया अपनी जमीन ना बेचने का फैसला, भू बिचौलियों को दी सख्त चेतावनी, डीएम ने ग्रामीणों की इस पहल की करी सराहना….
Uttarakhand village land sale : उत्तराखंड में भू कानून की माँग लंबे समय से उठ रही है खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की चिंता यह है कि बाहरी लोग यहां जमीन खरीद कर अतिक्रमण कर रहे हैं जिससे स्थानीय लोगों की जमीन और संसाधन खतरे में पड रहे है। इतना ही नहीं बल्कि वर्तमान में उत्तराखंड में भूमि खरीद पर बाहरी लोगों के लिए कोई सख्त प्रावधान नहीं है जिसके चलते राज्य में भूमि की खरीद बिक्री में भारी वृद्धि हुई है। लेकिन इसी बीच टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के भेंनगी गांव के लोगों ने खुद ही फैसला लिया है कि वह अब किसी भी बाहरी व्यक्ति को जमीन नहीं बचेंगे। इसके लिए ग्रामीणों ने गांव के मुख्य द्वार पर एक बड़ा बोर्ड लगा दिया है जिसमें साफ लिखा गया है की जमीन बेचने वाले बिचौलियो का गांव में प्रवेश करना वर्जित है जो भी जमीन बेचने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
tehri garhwal land for sale बता दें टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक के भेंनगी गांव के ग्रामीणों ने अपनी जमीन बाहरी लोगों को न बेचने का अहम फैसला लिया है। इतना ही नहीं बल्कि ग्रामीणों ने गांव के मुख्य द्वार पर एक बड़ा बोर्ड भी लगा दिया है जिसमें साफ लिखा है की जमीन बेचने के लिए बिचौलिए गांव में प्रवेश न करें यदि कोई भी जमीन बेचने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। दरअसल पिछले एक दशक में जिस तरह टिहरी झील के आसपास जमीन की खरीद फरोख़्त हुई और जिस तरह से बाहरी लोग स्थानीय संसाधनों पर कब्जा जमा रहे हैं उससे सबक लेकर ग्राम पंचायत की खुली बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया है। बीते एक दशक से ज्यादा समय से भूमाफिया और बड़ी-बड़ी कंपनियों द्वारा गांव के भोले भाले लोगों को प्रलोभन देकर उनकी जमीन को औने – पौने दामों मे खरीदा गया है जिससे यहां डेमोग्राफी में भी परिवर्तन आ रहा है। इसको ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में यह अहम फैसला लिया गया है कि कोई भी व्यक्ति अपनी पैतृक जमीन को बाहरी लोगों को नहीं बचेगा साथ ही गांव अथवा आसपास के क्षेत्र का कोई बिचौलिया यदि ऐसा करते हुए पाया जाता है तो ग्राम पंचायत में पारित प्रस्ताव के अनुसार उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में जमीन खरीदने पर मिलेगी 25% सब्सिडी जानिए क्या है पूरी स्कीम…
Uttarakhand land for sale इसके अलावा ग्रामीणों ने यह भी निर्णय लिया है की गांव का नागरिक किसी को भी जमीन बिक्री के संबंध में प्रेरित नहीं करेगा। गांव के लोग अपनी ही जमीन बेचकर पूंजी पतियों के द्वारा यहां बनाए जा रहे होटल रेस्टोरेंट गेस्ट हाउस में चौकीदार का काम कर रहे हैं। टिहरी के डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा अपनी जमीनों की सुरक्षा के लिए अच्छी पहल की गई है जिसके चलते उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वह अधीनस्थ राजस्व उप निरीक्षक को सख्त निर्देश दें कि वह जमीन की खरीद फरोख्त मे लगे भूमाफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।