Rishikesh Ganga aarti: ऋषिकेश आने वाले पर्यटक अगले 3 दिनों तक प्रसिद्ध गंगा आरती में नहीं हो सकेंगे शामिल
यदि आप भी वीकेंड पर हरिद्वार या ऋषिकेश आ रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। बता दें कि हरिद्वार या ऋषिकेश आने पर आप अगले तीन दिन तक त्रिवेणी घाट की प्रसिद्ध गंगा आरती को नहीं देख पाएंगे। क्योंकि अभी तक जी-20 के अंतर्गत होने वाले कार्य पूरे नहीं हो पाए हैं।वही त्रिवेणी घाट में रोजाना संध्या कालीन आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। जिससे कार्य पूर्ण करने मे परेशानी हो रही हैं।इसलिए प्रशासन के आग्रह पर श्री गंगा सभा में अगले तीन दिन तक मुख्य आरती को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। अभी सिर्फ दत्तात्रेय घाट पर पांच पुरोहित ही संकेतिक आरती करेंगे। वैसे इस आरती मे 15 पुरोहित शामिल होते है। मुख्य आरती स्थल पर आरती 27 जून से पहले की भांति प्रारंभ हो जाएगी।(Rishikesh Ganga aarti)
यह भी पढिए:Good News: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे पर लगेंगे लाइट और साउंड प्रूफ बैरियर
बताते चलें कि जी-20 की तीसरी बैठक इसी माह के अंतिम सप्ताह में नरेंद्रनगर-ऋषिकेश में संपन्न होनी है। जी-20 मे सम्मिलित होने वाले मेहमान 28 जून को त्रिवेणी घाट में आयोजित होने वाली गंगा आरती में शामिल होंगे। मेहमानों के स्वागत के लिए सभी विभाग निरंतर कार्य मे जुटे हुए हैं।श्री गंगा सभा के महामंत्री रामकृपाल गौतम का कहना है कि समय बहुत कम है और काम ज्यादा है। गंगा आरती में आने वाले श्रद्धालुओं के कारण कार्य प्रभावित हो रहा हैं।इसलिये प्रशासन के आग्रह पर श्री गंगा सभा द्वारा शनिवार से सोमवार तक त्रिवेणी घाट आरती स्थल पर मुख्य आरती को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है।वही मां गंगा की आरती का स्थान भी परिवर्तित किया गया है। सांकेतिक आरती में सिर्फ पांच पुरोहित ही शामिल होंगे।