पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में ताल में डूबने से 19 वर्षीय नौजवान की मौत, परिवार में कोहराम..
राज्य के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले से एक दुखद खबर आ रही है जहां ताल में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बागेश्वर जिले के रहने वाले प्रिजेश वाष्णेय के रूप में हुई है। बताया गया है कि मृतक बेरीनाग में एक दुकान में काम करता था। हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा। जवान बेटे की मौत की खबर से जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतक की उम्र अभी केवल 19 वर्ष थी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दुखद घटना, नदी में डूबने से 12वीं के छात्र की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम
दोस्तों के साथ घूमने कांडे किरौली गया था प्रिजेश, ताल में नहाने के दौरान हुआ दुखद हादसा:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कांडा तहसील के नरगोली निवासी प्रिजेश वाष्णेय पुत्र राजेंद्र सिंह, पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में स्थित सर्वेश ट्रेडर्स में काम करता था। बताया गया है कि सोमवार को वह अपने साथियों हिमांशु कुमार और उदय राम के साथ कांडे किरौली घूमने गया था। जहां कुछ देर घूमने फिरने के बाद प्रिजेश अपने दोस्तों के साथ बलभद्र ताल (काली ताल) में नहाने चले गया। इसी दौरान प्रिजेश तालाब में डूब गया। प्रिजेश के दोस्तों ने उसे तालाब से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरीनाग पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर से ही मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अब उत्तराखंड में प्रवेश के लिए केवल पंजीकरण की आवश्यकता ई- पास की जरूरत नहीं, आदेश जारी