Pithoragarh car accident: दर्दनाक हादसे का शिकार हुई कार, डॉक्टर की चली गई जिंदगी, परिजनों मे मचा कोहराम..
Pithoragarh car accident: उत्तराखंड मे दर्दनाक हादसो की होड लग चुकी है जिसके चलते अभी तक कई सारे लोगों ने इन हादसो में अपनी जिंदगी गवाई है। इतना ही नहीं बल्कि इन हादसो के कारण लगातार प्रदेश में मौत के आंकड़े बढ़ते रहे है । ऐसी ही कुछ भयावह हादसे की खबर पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां पर एक कार दुर्घटना का शिकार हुई है जिसमे एक युवा डॉक्टर की जिंदगी चली गई । इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों को गहरा सदमा लगा हैं। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand news: हल्द्वानी सड़क हादसे में गई बागेश्वर के एक फौजी समेत दो युवकों की जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के लख्ती जौरासी डीडीहाट के निवासी 27 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र प्रेम राम बीते शनिवार की देर रात अपने अन्य साथियों 34 वर्षीय आर रवि निवासी कर्नाटक, 26 वर्षीय दिव्यांशु जोशी निवासी धारचूला के साथ स्विमिंग पूल के पास घूमने के लिए गए हुए थे। तभी इस दौरान उनकी कार रात के करीब 11 बजे चंडाक मार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क से 25 मीटर नीचे मुख्य सड़क पर गिर गई। जिसके कारण कार सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टर लक्ष्मण ने करीब 3:30 मिनट पर दम तोड़ दिया था। जबकि अन्य दो युवकों का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि स्विमिंग पूल वाली सड़क पर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है। इतना ही नहीं बल्कि इस क्षेत्र में पहले नगर पालिका ने यातायात को रोकने के लिए पाइप भी लगाए थे। इससे पहले भी यहां पर कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक हादसे का शिकार हुए लक्ष्मण कुमार उर्फ लक्की ने चार दिन पूर्व ही धारचूला सामुदायिक केंद्र में तैनाती ली थी लेकिन पांचवें दिन उनके साथ अनहोनी हो गई। बताया जा रहा हैं कि बीते रविवार को लक्ष्मण के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना के बाद से मृतक युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।