Connect with us
Pithoragarh Chamoli tunnel project

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ से चमोली के बीच 30 किलोमीटर सुरंग बनाने के लिए सीएम धामी ने केंद्र से की मांग

Pithoragarh Chamoli Tunnel project: कुमाऊं से पिथौरागढ़ की दूरी सिमटकर हो जाएगी बेहद कम बनने जा रही है टनल

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से गढ़वाल मंडल के चमोली का सफर अब आसान होने के आसार हैं। जी हां पिथौरागढ़ से चमोली का सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही 30 किलोमीटर लंबी टनल की सौगात मिलने वाली है। बता दें कि मुख्यमंत्री धामी द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से पिथौरागढ़ से चमोली 30 किलोमीटर लंबी टनल परियोजना को मंजूरी देने का अनुरोध किया गया है। इस परियोजना को केंद्र से मंजूरी मिलने के पश्चात मिलन से लथल तक 30 किलोमीटर लंबी टनल बनने से पिथौरागढ़ की जोहार घाटी चमोली के लथल से जुड़ जाएगी। इस विषय में मुख्यमंत्री धामी ने दिल्ली में केंद्र सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री धामी के अनुसार राज्य में टनल के विकास होने से सड़क नेटवर्क को मजबूती दी जा सकती हैं। धामी द्वारा पिथौरागढ़ के जौलिंगकांग का व्यास घाटी से वेदांग से गो व सीपु तक 20 किलोमीटर तक सड़क निर्माण करने का भी अनुरोध किया गया।
यह भी पढ़िए: पिथौरागढ़ में दिखी दुर्लभ प्रजाति की एटलस मौथ तितली पंखों पर रहती है कोबरा की आकृति…

बता दें कि 20 किलोमीटर सड़क के निर्माण होने से जौलिंगकांग और वेदांग की दूरी लगभग 161 किलोमीटर कम हो जाएगी। वही इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि सिपू से तोला तक लगभग 22 किलोमीटर तक टनल का निर्माण करने से दारमा वैली तथा जोहार वैली को आपस में जोड़ा जा सकता है। इन 3 टनल परियोजनाओं तथा 20 किमी सडक निर्माण होने से जौलिंगकांग से लपथल की दूरी लगभग 42 किलोमीटर ही रह जाएगी। अभी यह दूरी 490 किलोमीटर है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!