Pithoragarh Delhi Roadways Bus: पिथौरागढ डिपो की चलती बस का टूटा शीशा, कुछ यात्रियों को आई चोटें, भगवान भरोसे चल रही रोडवेज बसें . ..…..
Pithoragarh Delhi Roadways bus : उत्तराखंड परिवहन निगम की बसे दिन प्रतिदिन खटारा होती जा रही है कभी इन बसो का ब्रेक फेल हो जाता है तो कभी दूसरी गड़बड़ियों के कारण बसें सड़क किनारे खड़ी हो जाती हैं जिससे यात्रियों को बहुत सारी परेशानियां झेलने पड़ती है। बावजूद इसके सरकार और संबंधित अधिकारी इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेते जिसके चलते अक्सर बड़े हादसे हो जाते हैं। ऐसी एक खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां से दिल्ली के लिए जा रही एक रोडवेज बस का शीशा टूटकर यात्रियों के ऊपर गिर गया। बताया गया है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के गजरौल गढ़ मुक्तेश्वर के ओवर ब्रिज के ऊपर घटित हुआ।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड से दिल्ली जा रही रोडवेज बस पलटी यात्रियों में मची चीख पुकार….
बता दें बीते बुधवार को पिथौरागढ से दिल्ली जा रही डिपो बस संख्या UK 07PA 3200 जैसे ही उत्तर प्रदेश के गजरौल गढ़ मुक्तेश्वर ओवर ब्रिज पर पहुंची तो बस ड्राइवर के बाएं तरफ का शीशा खुद ब खुद टूटकर यात्रियों के ऊपर गिर गया इस दौरान बस मे बैठे एक यात्री की आँख मे शीशे के टुकड़े चले गए। जिसे देखकर यात्रियों के होश उड़ गए। बस को कुछ देर के लिए सड़क किनारे खडा कर दिया गया जिससे यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। यह पहली बार नही हुआ है इससे पहले भी रोडवेज बसों मे गड़बड़ियां मिलती रही है यूँ मानो की ये बसे भगवान भरोसे चलाई जा रही है। गनीमत रही की ड्राइवर की तरफ का शीशा नही टूटा वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दिल्ली जा रही रोडवेज बस का CNG रास्ते में खत्म यात्रियों की हुई बड़ी फजीहत….