पिथौरागढ़ (Pithoragarh) : सिरफिरे युवक ने झूलाघाट (Jhulaghat) की लड़की को रिश्ते आने के बाद खुखरी से की हत्या
उत्तराखण्ड के पहाड़ की जिन वादियों को अपराध के मामले में शांत समझा जाता था , आज अपराधों से वही वादियां इस कदर जकड़ चुकी हैं जिसका खामियाजा एक २२ वर्षीय छात्रा को भुगतना पड़ा। राज्य के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आ रही है,जी हां जहां झूलाघाट (Jhulaghat) क्षेत्र के जायल गांव में एक युवक ने अपने से दस वर्ष छोटी युवती की गर्दन पर खुकरी से वार कर उसे मार डाला। घटना के बाद से जहां युवती के घर में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है। मामला एकतरफा प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। बताया गया है कि हत्या के बाद आरोपी युवक भागते समय काली नदी में कूद मारने की बात बड़बड़ाते हुए गया था। पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड: पहाड़ में दुःखद घटना , 19 वर्षीय युवक की ताल में डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट क्षेत्र के तड़ीगांव ग्राम पंचायत के जायल गांव निवासी राजेश चंद ने गांव की ही कविता भट्ट पुत्री माधव दत्त भट्ट की गर्दन पर खुकरी से हमला कर दिया। बताया गया है कि घटना के वक्त कविता खेतों में काम कर रही थी कि तभी आरोपी राजेश वहां आ पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी राजेश अक्सर कविता को परेशान किया करता था और कहीं दूसरी जगह शादी होने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। इन दिनों भी वह कविता के रिश्ते आने से बौखलाया हुआ था। बता दें कि 22 वर्षीय कविता जहां पिथौरागढ़ महाविद्यालय में प्राइवेट से बीए कर रही थी जबकि हत्यारोपी 32 वर्षीय राजेश अभी तक अविवाहित हैं और गांव में रहकर ही खेती करता है। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक राजेश चंद पुत्र शमशेर चन्द के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें– उत्तराखंड: पहाड़ में दुखद घटना, नदी में डूबने से 12वीं के छात्र की दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम