Pithoragarh parking News: पिथौरागढ़ में जल्द बनेगी पार्किंग जाम से मिलेगा निजात
पिथौरागढ़ के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां पिथौरागढ़ के लोगों को अब गाड़ी की पार्किंग की समस्या नही होगी। बता दे कि पिथौरागढ नगर मे ग्रामीण निर्माण विभाग द्वारा 40-40 वाहनो की क्षमता वाली दो पार्किंगो का निर्माण कराया जाएगा। जिसके लिए चार करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। बताते चले कि नगर मे पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगो को सड़क के किनारे वाहनों की पार्किंग करनी पडती थी ।जिससे जाम की समस्या पैदा हो जाती थी। पुलिस की सख्ती के बाद यातायात व्यवस्था तो पटरी पर आ गई लेकिन लोगों को वाहन को पार्क करने के लिए दूर जाना पड़ रहा है। जिससे सबसे ज्यादा दिक्कत अस्पताल में इलाज कराने के लिए आने वाले रोगियों को हो रही है।(Pithoragarh Parking News)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: मोहिनी ने पुलिस में भर्ती होते ही पटवारी, फॉरेस्ट गार्ड समेत उत्तीर्ण की 4 परीक्षाएं
लोगों की इस समस्या को देखते हुए जिला विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा घंटाकरण से जिला अस्पताल तक 40 वाहन क्षमता पाली पार्किंग के निर्माण के लिए दो करोड़ 55 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाया गया है।वही इसके साथ ही ईदगाह के पास भी 40 वाहन की क्षमता वाली पार्किंग के निर्माण के लिए दो करोड़ 30 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाया गया है। ग्रामीण निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नीरज चंद्र ओली के अनुसार शासन से दोनों पार्किंग को स्वीकृति मिलने के पश्चात पार्किंग का निर्माण कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। जिसके बाद लोगों को इस समस्या से राहत मिलेगी। अभी वर्तमान मे देवसिंह मैदान के पास बनी मल्टी स्टोरी पार्किंग में लगभग 250 वाहनो की पार्किंग होेती हैं। पार्किंग छोटी होने के कारण लोगों को नगर से बाहर वाहनो की पार्किंग करने के लिए जाना पडता हैं।लेकिन 80 वाहनो की क्षमता वाली दो नई पार्किंग बनने से जिले के अन्य हिस्सों से आने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी।