Pithoragarh Police Hindi News: पिथौरागढ़ पुलिस ने कुछ ही समय में ढूंढ निकाला महिला का 15 हजार रुपये का टेबलेट
मित्र पुलिस के नाम से जाने जानी वाली उत्तराखण्ड पुलिस सदैव अपने नाम की सार्थकता को सिद्ध करने के लिए तत्पर रहती है। बात चाहे गरीब, असहाय एवं वृद्ध जनों की मदद की हों या फिर जरूरतमंदों की मदद की, उत्तराखण्ड पुलिस के जवानों ने हमेशा ही अपने फर्ज को बड़ी जिम्मेदारी से निभाया है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है, जहां बेरीनाग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में ही महिला का खोया हुआ टेबलेट ढूंढकर महिला के सुपुर्द कर दिया है। टेबलेट वापस मिल जाने से जहां महिला काफी खुश हैं वहीं उसने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा भी की है।(Pithoragarh Police Hindi News)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग तहसील क्षेत्र के नया बाजार निवासी हिमांशी बाफिला ने बीते रोज बेरीनाग पुलिस को अपना 15 हजार रुपए का टेबलेट खोने की सूचना दी। उनका कहना था कि उनका टेबलेट नाग मंदिर बेरीनाग के आस पास कहीं खो गया है और काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिल पा रहा है। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी चौकोड़ी, उ0नि0 मनोज पाण्डे द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सर्विलांस सैल को इस मामले से अवगत कराया। सर्विलांस सैल की मदद से न केवल पुलिस ने टैबलेट की लोकेशन प्राप्त की बल्कि खोये हुए टैबलेट को सकुशल बरामद कर महिला के सुपुर्द भी कर दिया। चंद घंटों में ही अपने टेबलेट को वापिस पाकर हिमांशी का चेहरा खिल उठा और वह पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए नहीं थक रही है।