Lakshya Sen Badminton Tournament: अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन ने 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक लखनऊ में आयोजित हुई सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का जीता खिताब, बढ़ाया पूरे प्रदेश का मान…..
Lakshya Sen Badminton Tournament : उत्तराखंड के प्रतिभाशाली होनहार युवा आज खेल के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखते है। यहां के युवा क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग , स्प्रिंट चैंपियनशिप जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं जो अन्य युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करते हैं। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले के लक्ष्य सेन से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता है। लक्ष्य की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: चमोली के रितेश बिष्ट ने हासिल किया वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का खिताब
Lakshya Sen almora uttarakhand बता दें अल्मोड़ा जिले के तिलकपुर वार्ड के निवासी प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक लखनऊ में आयोजित हुई एचएसबीसी बीडब्ल्युएफ सुपर 300 सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतकर एक बार फिर से पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। जिसकी जानकारी देते हुए उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि लक्ष्य सेन ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दूसरे राउंड में इजराइल के दानिल डुवोवेंको को 21-14,21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया तथा क्वार्टर फाइनल के मुकाबले में उन्होंने अपने ही देश के मैसाम लुवांग मैरबा को 21-8,21-19 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उन्होंने जापान के शोगो ओगवा को 21-8,21-14 से परास्त कर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। इसके बाद फाइनल मुकाबले में उन्होंने सिंगापुर के जिया हेंग जेशन तेह को 21-6,21-7 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की। इससे पहले लक्ष्य कई मुकाबलों मे जीत हासिल कर चुके है।
यह भी पढ़ें- बधाई: बागेश्वर की अधिकता रौतेला का वनडे क्रिकेट टीम में चयन, बढ़ाया प्रदेश का मान