PM Modi Pithoragarh Uttarakhand: अपने एक खास दौरे के लिए उत्तराखंड आ रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी
हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के दौरे पर उत्तराखंड आए थे। जैसे की आप सब इस बात से परिचित है कि पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा हर बार खास रहता है। इस बार खबर सामने आई है कि पीएम मोदी अक्टूबर में उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की यात्रा पर आ रहे हैं। जी हां, जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी के 11 व 12 अक्टूबर को प्रस्तावित सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के भ्रमण कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने शीर्ष स्तर पर तैयारियां करना शुरू कर दी है। वहीं पीएम मोदी के दौरे को लोकसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।(PM Modi Pithoragarh Uttarakhand)
यह भी पढ़िए: Good News: उत्तराखंड युवाओं के लिए लम्बे समय बाद खुला 13 हजार सरकारी नौकरियों का पिटारा….
आपको भ्रमण कार्यक्रम से संबंधित जानकारी देते हुए बता दे की पीएम मोदी 11 अक्टूबर को नारायण आश्रम में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 12 अक्टूबर को वह कैलाश और ओम पर्वत के दर्शन करेंगे। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मोदी स्थानीय लोगों से भी बातचीत करेंगे। इसके साथ ही वह पिथौरागढ़ के जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। आपको बता दे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी और पार्टी नेताओं के साथ पीएम मोदी के जनपद भ्रमण के दौरान प्रस्तावित सभा के लिए चयनित स्पोर्ट्स स्टेडियम का जायजा लिया। वही दूसरी ओर मिर्थी आईटीबीपी हेलीपेड से हेलीकाप्टर से नारायण आश्रम पहुंचे भट्ट ने आश्रम के प्रबंधक से जानकारी जुटाई व पीएम के कार्यक्रम के दौरान रात्रि प्रवास के लिए व्यवस्थाओं को देखा। इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि वर्ष 1995 में पीएम मोदी नारायण आश्रम में रात्रि प्रवास कर चुके है। उस समय मोदी यूपी में पार्टी के प्रचारक थे। पीएम नरेंद्र मोदी अपने नारायण आश्रम प्रवास के दौरान वहां स्थित ध्यान केन्द्र में ध्यान भी करेंगे। इसके लिए भी तैयारी की जा रही है।(Narendra Modi in uttarakhand)