उत्तराखंड: केंद्र सरकार की सिर्फ महिलाओं के लिए लंबे समय बाद बड़ी योजना आप भी उठाएं लाभ
ये दस्तावेज़ हैं जरूरी:-
1. आधार कार्ड
2. बीपीएल कार्ड
3. बीपीएल सूची में नाम का प्रिंट
4. पासपोर्ट साइज फोटो
5.बैंक की फोटो कॉप
6. आयु प्रमाण पत्र
7. मोबाइल नंबर
(PM Ujjwala Yojana LPG)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: प्राइवेट स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए भी ये नियम हुआ लागू……..
ऐसे करें आवेदन:-
1. आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम उज्जवला योजना की वेबसाइट https://popbox.co.in/pmujjwalayojana/ पर जाएं।
2. वेबसाइट खोलने के बाद आपको डाउनलोड फॉर्म का विकल्प दिखाई देगा, यहां क्लिक कर आपको फार्म डाउनलोड करना होगा।
3. इसके बाद आप फार्म में पूछी हुई सभी जानकारियां भरकर इस फॉर्म को अपने दस्तावेजों के साथ एलपीजी सेंटर पर जाकर जमा करवाना होगा।
4. जिसके बाद अधिकारी आपकी पात्रता की जांच करेंगे।
5. आवेदन के सत्यापित होते ही आपको इस योजना के तहत एलपीजी कनेक्शन मिल जाएगा।
(PM Ujjwala Yojana LPG)
यह भी पढ़ें- नैनीताल की खूबसूरत वादियों का दीदार 110 फीट की ऊंचाई से कराता है 360° टावर जानिए किराया