Connect with us
PMGSY kathgodam driver Deepak Rastogi died drowning bolero in kotabag patliya nala kaladhungi nainital uttrakhand news today
Image : social media ( Kotabagh nainital news today)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Nainital news: कोटाबाग बरसाती नाले में बही बोलेरो, PMGSY ड्राइवर दीपक रस्तोगी की गई जिंदगी

Kotabagh nainital news today  : बरसाती नाले को पार करने की कोशिश में नाले में बही बोलेरो, एक युवक की गई जिंदगी..

PMGSY kathgodam driver Deepak Rastogi died drowning bolero in kotabag patliya nala kaladhungi nainital Uttarakhand news today  : उत्तराखंड में मानसून अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है लेकिन बावजूद इसके कुछ जिलों मे भारी बारिश का कहर जारी है। बारिश के चलते लोगों की परेशानियां बढ़ रही है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर उफानी नाले को पार करने की कोशिश में बोलेरो गाड़ी पानी के तेज बहाव में आकर बह गई ,जिसके कारण वाहन सवार एक युवक की जिंदगी चली गई। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो में सरकारी कार्यालय का बोर्ड लगा हुआ था। जिसमें उत्तराखण्ड शासन और अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई लोनिवि लिखा गया है।

यह भी पढ़े :Haridwar bike accident: हरिद्वार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की गई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते सोमवार की रात करीब 11:30 बजे कोटाबाग से पतलिया की ओर लौट रहे दीपक रस्तोगी दीपक कुनियाल और आनंद सिंह बिष्ट बोलेरो वाहन मे सवार होकर घरुड़ी बरसाती नाले को पार करने की कोशिश कर रहे थे। तभी इस दौरान अचानक से उनका वाहन पानी के तेज बहाव में आकर बहने लगा। इस हादसे को घटित होता देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोगों ने दीपू और आनंद को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया था लेकिन दीपक रस्तोगी पानी के तेज बहाव में बह गए थे।

युवक की तलाश के लिए चलाया गया सर्च अभियान, शव बरामद

दीपक रस्तोगी के बहने की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया मगर अंधेरा होने के कारण उन्हें कुछ सफलता हासिल नहीं हुई। वही आज मंगलवार की सुबह से ही युवक की तलाश शुरू कर दी गई थी जिसके तहत युवक का शव 10 km नीचे गधेरे से बरामद कर लिया गया है।

मृतक दीपक रस्तोगी निजी वाहन चालक के रूप मे थे कार्यरत

आपको जानकारी देते चले वाहन संख्या UK04TB2795 वाहन अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई काठगोदाम का बताया जा रहा है। मृतक दीपक रस्तोगी एक निजी वाहन चालक थे और पीएमजीएसवाई काठगोदाम में अनुबंधित वाहन चलाते थे। वह अविवाहित थे और पतलिया गांव के रहने वाले थे। उनकी असामयिक मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!