Suresh pasbola uttarakhand police: उत्तराखंड पुलिस विभाग में कार्यरत पौड़ी गढ़वाल निवासी दरोगा सुरेश पसबोला की करंट लगने से हुई मौत, पुलिस विभाग में दौड़ी शोक की लहर
Suresh pasbola uttarakhand police राज्य के उधमसिंह नगर जिले से समूचे उत्तराखण्ड पुलिस विभाग के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां मंगलवार सुबह एक दरोगा का करंट लगने से आकस्मिक निधन हो गया। मृतक दरोगा की पहचान सुरेश पसबोला के रूप में हुई है। बताया गया है कि वे मूल रूप से राज्य के पौड़ी जिले के गांव नैणी थाना पट्टी लंगूर के रहने वाले थे। वर्तमान में उनकी तैनाती बतौर एएसआई, उधमसिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाने में थी। उनके आकस्मिक निधन की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
Udham Singh Nagar police अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के थाना पट्टी लंगूर क्षेत्र के नैणी गांव निवासी सुरेश पसबोला, उत्तराखण्ड पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती पुलभट्टा थाने में थी। वह थाना परिसर क्षेत्र में ही बने आफिशियल क्वार्टर में रहते थे। बताया गया है कि मंगलवार सुबह नहाने के बाद जैसे ही वह थाना परिसर में स्थित दीवार में कपड़े सुखाने के लिए डाल रहे थे। इसी दौरान वह सोलर लाइट के पोल से दीवार पर फैले करंट की चपेट में आ गए। इस दर्दनाक हादसे से वहां निवासरत उनके साथियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके आकस्मिक निधन पर उत्तराखंड पुलिस के तमाम अधिकारियों ने दुःख जताते हुए मृतक दरोगा के परिवार के प्रति अपनी गहन संवेदनाएं व्यक्त की है।