Dhanraj singh police constable nanakmatta died laksar haridwar: दबिश के दौरान ट्रक ने मारी पुलिस वाहन को टक्कर, गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल धनराज ने अस्पताल में तोड़ा दम
Dhanraj singh police constable nanakmatta died laksar haridwar: उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां नानकमत्ता में तैनात पुलिस कांस्टेबल धनराज का ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया है। बताया गया है कि कांस्टेबल धनराज बीते 4 जुलाई को दबिश के दौरान गंभीर रूप से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह हादसा उस समय घटित हुआ जब पुलिस वाहन को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। गंभीर हालत में घायल धनराज को रुद्रपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बीते रोज उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड दिया। रविवार को हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
यह भी पढ़ें- नैनीताल: रामनगर में सिंचाई नहर से बरामद हुआ रिटायर्ड दरोगा शव Ramnagar news today
मूल रूप से हरिद्वार जिले के रहने वाले थे कांस्टेबल धनराज nanakmatta police news haridwar
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र के रायसी निवासी धनराज सिंह पुत्र सतवीर वर्ष 2023 में उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाने में थी। जहां ड्यूटी के दौरान उनके साथ यह दर्दनाक हादसा घटित हो गया ।
रविवार को जैसे ही उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा तो परिजन बिलख पड़े। परिवार के सबसे छोटे धनराज के पार्थिव शरीर को देखकर उनके पिता सतवीर सिंह, मां बबली देवी, भाई मोहित और बहन निधि का रो रोकर बुरा हाल था। परिजनों के अंतिम दर्शनों के बाद उनका अंतिम संस्कार गमहीन माहौल में पैतृक घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान पुलिस लाइन से पहुंची टुकड़ी ने उनके शव को अंतिम सलामी दी।
यह भी पढ़ें- चुरू हादसा: वायुसेना पायलट लोकेंद्र सिंह सिंधु शहीद, 1 माह पूर्व ही बने थे पिता lokendra sindhu