Connect with us
uttarakhand police jawan vinay Kumar died road Accident on duty haridwar 40 PAC news today
फोटो सोशल मीडिया Vinay Kumar Haridwar Police news

UTTARAKHAND NEWS

Haridwar police news: हरिद्वार PAC में तैनात पुलिस जवान विनय की सड़क हादसे में ग‌ई जिंदगी

uttarakhand police jawan vinay Kumar died road Accident on duty haridwar 40 PAC news today: 40 वीं वाहिनी पीएसी विनय कुमार की गई सड़क हादसे में जिंदगी, पुलिस महकमे मे दौड़ी शोक की लहर..

uttarakhand police jawan vinay Kumar died road Accident on duty haridwar 40 PAC news today: उत्तराखंड के पुलिस विभाग के लिए एक दुखद खबर हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां पर ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में पुलिस के जवान विनय कुमार की जिंदगी चली गई।विनय की मौत के बाद से उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं पूरे पुलिस महकमे मे शोक लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड: बारात की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त एक की मौत अन्य घायल पुलिस ने किया रेस्क्यू

वर्तमान में 40वीं वाहिनी पीएसी में हरिद्वार में तैनात थे विनय

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के नारसन ब्लॉक (रुड़की तहसील) के अंतर्गत हरचंदपुर निवासी विनय कुमार उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत थे। वर्तमान में विनय 40 वीं वाहिनी पीएसी में तैनात थे। बताया गया है कि बीते 28 अगस्त को हुए भयावह सड़क हादसे में उनकी जिंदगी चली गई।

इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए आईपीएस तृप्ति भट्ट ने कहा कि विनय कुमार अपनी ड्यूटी के प्रति सदैव संवेदनशील एवं समर्पित रहे है जिन्होंने आपदा राहत दल में नियुक्त रहते हुए कई बार अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई। विनय कुमार को इस कदर खोना उत्तराखंड पुलिस विभाग के लिए एक अपूरणीय क्षति है। विनय कुमार की मौत के बाद से उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे पुलिस महकमे मे मातम पसरा हुआ है।

आईपीएस तृप्ति भट्ट ने विनय कुमार के निधन पर जताया शोक

तृप्ति भट्ट ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए बताया कि 40वीं वाहिनी पीएसी में तैनात आरक्षी श्री विनय कुमार के असामयिक निधन पर सेनानायक महोदय श्रीमती तृप्ति भट्ट (IPS) सहित सम्पूर्ण उत्तराखंड पुलिस परिवार दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति गहन संवेदना प्रकट करता है।ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!