Rudraprayag Alaknanda River: पुलिसकर्मी बहा अलकनंदा नदी में सर्च अभियान के बाद अभी तक कोई सूचना नहीं
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण जहां नदी नाले उफान पर है वही भूस्खलन होने से सड़कें भी बाधित हो रही हैं। ऐसे में नदी नालों के किनारे जाना भी जानलेवा साबित हो सकता है। वही एक दुखद खबर राज्य के रुद्रप्रयाग जिले से आ रही हैं। जहां कोटेश्वर स्थित अलकनंदा नदी के किनारे पुलिस संचार शाखा में कार्यरत पुलिसकर्मी के तेज बहाव में बहने की सूचना मिली है। बता दे कि रविवार को पुलिस वायरलेस शाखा में कार्यरत वायरलेसकर्मी अपने अन्य साथियों के साथ कोटेश्वर घूमने के लिए गया हुआ था। जहां अचानक पुलिसकर्मी नदी मे गिर गया और अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बहने लगा अन्य पुलिसकर्मी साथी ने तुरंत नदी मे साथी को बचाने के लिए छलांग लगा दी लेकिन बारिश के कारण नदी उफान पर होने की वजह से उसका कुछ पता नहीं चल सका।(Rudraprayag Alaknanda River)
फिलहाल पुलिसकर्मी की तलाश जारी है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की संचार शाखा रुद्रप्रयाग तैनात जगत बंधु जोशी उम्र 28 वर्ष निवासी यमकेश्वर ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल अपने अन्य साथियों के साथ कोटेश्वर घूमने के लिए गया हुआ था।जहां उसका पैर अचानक फिसलने से वह अलकनंदा नदी में गिर गया और नदी के तेज बहाव में बहने लगा।बारिश के कारण उफान पर आई नदी मे पुलिसकर्मी देखते ही देखते आंखो से ओझल हो गया। वही कुछ लोगो का कहना है कि उक्त पुलिसकर्मी ने नदी में छलांग लगाई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जल पुलिस, एसडीआरएफ एवं कोतवाली पुलिस ने खोजबीन का कार्य शुरू किया लेकिन पुलिसकर्मी का कोई सुराग नही मिला।पुलिस उपाधीक्षक सुबोध घिल्डियाल के अनुसार मामले की जांच की जा रही है इसके साथ ही पुलिसकर्मी की खोजबीन जारी है।