Uttarakhand Poultry Development Scheme: प्रदेश के मुर्गी पालकों को सरकार देगी सब्सिडी, प्रस्ताव पर लगी मुहर..
Uttarakhand cabinet meeting decision Poultry Farmer gets Subsidy under 9 hilly District Poultry Development Scheme latest news today: उत्तराखंड सरकार की ओर से पर्वतीय जिलों में रहने वाले मुर्गी पालको के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बीते बुधवार को मुर्गी पालको यानी कुक्कुट फीड मुर्गियों के चारे के लिए सरकार की ओर से ₹10 प्रति किलो सब्सिडी देने के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है। जिसके तहत इसका लाभ सिर्फ पहाड़ के 9 जिलों को ही मिलने वाला है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand: बेटियों को सरकार का तोहफा, उच्च शिक्षा के लिए हर साल मिलेगी धनराशि
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में पोल्ट्री मीट, अंडों की कमी को दूर करने और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए कुक्कुट विकास योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है। इतना ही नही बल्कि ब्रायलर फार्म और कुक्कुट वैली स्थापना योजना राज्य सेक्टर के तहत संचालित की जा रही है लेकिन इसमें कुक्कुट पालन करने वाले कारोबारियों को कुक्कुट फीड की अधिक लागत की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा पहाड़ों में मैदानी क्षेत्र के मुकाबले अधिक रेट का फीड मिलता है जिससे उत्पादन का मूल्य अधिक होता है।
9 जिलों मे मिलेगा योजना का लाभ
इस लागत के अनुसार उन्हें बाजार में उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। हालांकि राज्य सरकार ने इसका हल निकालते हुए पहाड़ी 9 जिलों के मुर्गी पालकों को ₹10 प्रति किलो मुर्गियों का चारा देने की सब्सिडी पर मुहर लगाई है। सरकार के इस निर्णय से 1597 कुक्कुट इकाइयों के संचालकों को आर्थिक लाभ का स्वामित्व मिलेगा। बताते चले वर्तमान में प्रदेश के 9 पर्वतीय जिलों अल्मोड़ा ,चंपावत चमोली ,उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, पौड़ी बागेश्वर ,टिहरी ,रुद्रप्रयाग मे ब्रायलर फार्म योजना में 816 और कुक्कूट वैली मे 781 इकाइयां स्थापित की गई है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।