Prachi Jamloki athletics competition: रुद्रप्रयाग की प्राची जमलोकी ने एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दिखाया अपने हुनर का दम, 100 मीटर दौड़ मे स्वर्ण तथा 200 मीटर दौड़ में सिल्वर पदक किया अपने नाम…..
Prachi Jamloki athletics competition: उत्तराखंड की होनहार बेटियां आज खेल के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखती है। यहां की बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग , निशानेबाजी, स्प्रिंट चैंपियनशिप समेत एथलेटिक्स जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रही हैं जो अन्य बेटियों के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करती हैं। आज हम आपको रुद्रप्रयाग जिले की प्राची जमलोकी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है जबकि 200 मीटर दौड़ में सिल्वर पदक हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: अपने मायके के गांव की छवि सुधारेंगी बॉलीवुड प्रसिद्ध अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी
Prachi Jamloki ukhimath Rudraprayag बता दें राजधानी देहरादून के महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज मे राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता की अंडर 23 बालिका वर्ग एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ क्षेत्र के रविग्राम निवासी प्राची जमलोकी ने 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल किया है जबकि 200 मीटर में सिल्वर पदक जीता है। प्राची ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा गौरी मेमोरियल पब्लिक स्कूल अगस्त्यमुनि से प्राप्त की है और अभी प्राची अपने स्नातक की शिक्षा देहरादून से प्राप्त कर रही है। इससे पहले प्राची सात बार जनपद की ओर से राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर चुकी है और तीन बार अखिल भारतीय विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं। प्राची के पिता राजेंद्र जमलोकी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चाका सिलगढ़ में अध्यापक के पद पर तैनात है। जबकि प्राची की माता सुमन जमलोकी गृहणी होने के साथ ही भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष है जो सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती हैं। प्राची की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: रूद्रपुर के अभिमन्यु कांडपाल का उत्तराखंड अंडर 16 क्रिकेट टीम में चयन