Pradeep Mehra Running: उत्तराखण्ड मूल के विनोद कापड़ी ने फिर साझा की जानकारी, प्रदीप मेहरा को मिला पंजाब स्थित सैन्य अकादमी में तीन वर्षीय ट्रैनिंग का प्रस्ताव..
सेना में भर्ती होने के अद्वितीय जज्बे के साथ नोएडा की सड़कों में दस किलोमीटर प्रतिदिन दौड़ने वाले प्रदीप मेहराआज हजारों युवाओं का प्रेरणास्रोत बन चुके हैं। प्रदीप की कड़ी मेहनत और लगन को देखते हुए ही जहां कई मशहूर हस्तियों ने उनके परिवार की आर्थिक सहायता करने को मदद का हाथ बढ़ाया है वहीं अब सैन्य अफसर तैयार करने वाली पंजाब स्थित प्रतिष्ठित मिनर्वा अकादमी ने उसे तीन साल तक ट्रेनिंग देने का प्रस्ताव दिया है। फिल्म निर्माता और लेखक विनोद कापड़ी ने अपने ट्वीटर एकाउंट इस बात की जानकारी साझा की है। विदित हो कि वह विनोद ही थे जो प्रदीप की इस लगन और जज्बे को देश-दुनिया के सामने लाए थे। यह भी पढ़ें- प्रदीप मेहरा : इंटरव्यू के लिए न करें परेशान, मेरे लक्ष्य को रहने ही दें सुनसान, देखें वीडियो
गौरतलब है कि मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया के ग्राम पंचायत ढनाण निवासी मजदूर त्रिलोक सिंह मेहरा के बेटे प्रदीप मेहरा का नोएडा की सड़कों पर दौड़ते हुए विडियो फिल्म निर्माता और लेखक विनोद कापड़ी ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट के माध्यम से साझा किया था। जिसके बाद उसके संघर्षमय जीवन की दास्तां को बया करती कहानी चंद घंटों में ही बड़ी सुर्खियों का हिस्सा बन गई थी। अब विनोद कापड़ी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सैन्य अकादमी द्वारा प्रदीप को ट्रेनिंग का प्रस्ताव देने की जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि, “ये मेरे लिए इस हफ़्ते की सबसे अच्छी ख़बर है। एकेडमी अवॉर्ड जीतने से भी बड़ी ख़बर। पिछले 67 वर्षों में देश को हज़ारों सैन्य अफ़सर देने वाली एकेडमी ने प्रदीप मेहरा को सेना में अफ़सर बनाने के लिए तीन साल तक ट्रेनिंग देने का प्रस्ताव दिया है।अब सपने साकार होंगे। हालांकि इस संबंध में प्रदीप का कहना है कि उसे अभी इस तरह का कोई लिखित प्रस्ताव नहीं मिला है। यदि ऐसा है तो यह शानदार प्रस्ताव है। वह इसे जरूर स्वीकार करेगा।