badminton championship Prakhar Chamoli: प्रखर ने बढ़ाया देश प्रदेश का मान, थाइलैंड में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिता में हासिल किए दो रजत पदक…
राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर समूची देवभूमि उत्तराखंड को गौरवान्वित करने वाले राज्य के युवाओं ने अनेकों बार देश विदेश में समूचे उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है। ऐसी ही एक खबर इस समय थाइलैंड से आ रही है जहां राज्य के एक और होनहार युवा ने एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर दो पदक अपने नाम किए हैं। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राजधानी देहरादून के रहने वाले प्रखर चमोली की, प्रखर की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है। बताया गया है कि प्रखर ने यह रजत पदक अलग अलग वर्गों में हासिल किए है।
(badminton championship Prakhar Chamoli)
यह भी पढ़ें- पिता उत्तराखंड पुलिस में चालक, बेटे हर्षित ने ईरान में हासिल किया पदक, बढ़ाया देश का मान
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से देहरादून के रहने वाले प्रखर चमोली ने मिक्स डबल व पुरुष डबल वर्ग में दो रजत पदक हासिल किए है। बता दें कि थाईलैंड के पटाया में आयोजित हुई एशियन यूथ पैसेफिक डेफ बैडमिंटन प्रतियोगिता में भारत ने भारत ने तीन गोल्ड समेत कुल 11 मेडल जीते हैं। बात अगर प्रखर की करें तो प्रखर ने मिक्स मुकाबले में जहां आदित्य के साथ मिलकर रजत पदक हासिल किया है वहीं डबल मुकाबले में ऋतिक के साथ मिलकर उन्होंने रजत पदक अपने नाम किया हैं।
(badminton championship Prakhar Chamoli)
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ की यक्षिका ने योगासन में रचा नया कीर्तिमान इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज