Pranjal Upadhyay GATE exam result 2025: प्रांजल उपाध्याय ने देश भर में आयोजित प्रतिष्ठित ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा में हासिल की 34 वीं रैंक….
Pranjal Upadhyay GATE exam result 2025: उत्तराखण्ड के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य के इन प्रतिभावान युवाओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने न केवल गेट परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है बल्कि परीक्षा परिणामों में समूचे देश में 34वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का मान भी बढ़ाया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के गणाई गंगोली तहसील क्षेत्र के गुना किटान ग्राम सभा के गोदीगाढ़ निवासी प्रांजल उपाध्याय की, जिन्होंने गेट परीक्षा के परिणामों में आल इंडिया लेवल पर 34वीं रैंक हासिल की है। प्रांजल की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल की भावना जोशी बनी विदेश मंत्रालय में अफसर SSC परीक्षा उत्तीर्ण कर हासिल किया मुकाम
Pranjal Upadhyay ganai gangoli Pithoragarh प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली तहसील क्षेत्र के गुना किटान गांव के गोदीगाढ़ निवासी प्रांजल उपाध्याय का परिवार वर्तमान में नैनीताल जिले में रहता है। प्रांजल ने देश भर में आयोजित प्रतिष्ठित ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) परीक्षा में 34 वीं रैंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की है। बता दें कि प्रांजल उपाध्याय ने पिछले वर्ष भी गेट की परीक्षा उत्तीर्ण की थी,वर्तमान में वे एनआईटी दीमापुर (National Institute of Technology) में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में अंतिम वर्ष के छात्र हैं। बताते चलें कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने वाले प्रांजल के पिता खिलपति उपाध्याय जहां हाइकोर्ट नैनीताल में वरिष्ठ अधिवक्ता के पद पर कार्यरत हैं वहीं उनकी मां ममता उपाध्याय एक कुशल गृहणी है। प्रांजल ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा की अदिति का फ्रांस में इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए चयन…