Rudraprayag NDA: सेना में अफसर बनेंगे गुनाऊं गांव के प्रांसूर्य भट्ट, एनडीए में हुआ चयन, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से बीते वर्ष ही उत्तीर्ण की है इंटरमीडिएट की परीक्षा…
बात सैन्य क्षेत्रों की हों रही हों और वीरभूमि उत्तराखण्ड का नाम ही नहीं लिया जाए भला ऐसा भी कभी हों सकता है। इसका एकमात्र कारण पहाड़ के वाशिंदों का प्राचीन काल से ही देश की सेनाओं में भर्ती होकर मातृभूमि की सेवा करने को लालायित रहा है। अपने पूर्वजों की इसी परम्परा का निर्वहन अब राज्य की युवा पीढ़ी भी कर रही है। आज एक बार फिर हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपनी कड़ी मेहनत से एनडीए की प्रवेश परीक्षा के परिणामों में सफलता अर्जित की है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के गुनाऊं गांव निवासी प्रांसूर्य भट्ट की, जिनका चयन एनडीए में हो गया है। प्रांसूर्य की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Rudraprayag NDA)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: संदीप ने पूरा किया अपने दादा का सपना, सीडीएस में हुआ चयन, सेना में बनेगा अफसर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि ब्लॉक के गुनाऊं गांव के रहने वाले प्रांसूर्य भट्ट का एनडीए में चयन हुआ है। बता दें कि बीते वर्ष सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रांसूर्य ने बचपन में ही सेना में जाकर देशसेवा करने का सपना देखा था। जिसके लिए वह निरंतर प्रयासरत थे। यह उनकी कड़ी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि एनडीए में चयनित होकर उन्होंने अपना बचपन का सपना पूरा करने की दिशा में एक कदम बढ़ा दिया है। सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात अब वह भारतीय सेना में अफसर बन जाएंगे। बताते चलें कि पांच भाई-बहनों में सबसे छोटे प्रांसूर्य के पिता शिव प्रसाद भट्ट जहां ग्रामीण बैंक के सेवानिवृत्त शाखा प्रबंधक हैं वहीं उनकी माता लक्ष्मी भट्ट प्राथमिक विद्यालय रौठिया में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है।
(Rudraprayag NDA)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बनबसा के संकेत चंद का एनडीए में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर