prasansh Rawat IIT Bombay: चमोली गढ़वाल के प्रशंस रावत का आईआईटी बॉम्बे के लिए हुआ चयन, परिवार में खुशी का माहौल
prasansh Rawat IIT Bombay गौरतलब है कि बीते दिनों जेईई-एडवांस के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए जिसमें उत्तराखण्ड के कई होनहार बच्चों ने बाजी मार अच्छी रैंक हासिल की है। ऐसे ही होनहार बच्चे से हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।जी हां हम बात कर रहे हैं गौचर चमोली के प्रसंश रावत की। जिनका चयन JEE Advance परीक्षा 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण कर IIT मुम्बई में प्रवेश के लिए हो गया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है वहीं घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़िए:बधाई: उत्तराखण्ड की स्नेह राणा बनी 10 विकेट हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला स्पिनर
prasansh Rawat chamoli IIT JEE result प्रसंश रावत की दसवीं तक की पढ़ाई सैक्रेट हार्ट स्कूल नगरासू घोलतीर से तथा इंटरमीडिएट की पढ़ाई श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल कर्ण प्रयाग से 97.6 प्रतिशत अंको के साथ पूर्ण हुई है। इसके साथ ही प्रशंश रावत ने उत्तराखंड में स्थित श्री गुरु राम राय संस्थानों में PCM वर्ग में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है। बता दें कि प्रशंश रावत ने वर्ष 2023 में इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ ही JEE Advance 2023 की परीक्षा भी उत्तीर्ण की थी लेकिन शीर्ष IIT व वांछित पाठ्यक्रम आवंटित न हो पाने के कारण उन्होंने फिर से प्रयास किया और उच्च संस्थान में प्रवेश हासिल किया।बेटे की इस सफलता से शिक्षक पिता भगवती सिंह रावत काफ़ी खुश है। प्रशंश रावत ने किसी भी कोचिंग इंस्टिट्यूट की सहायता के बिना घर पर तैयारी कर यह सफलता हासिल की है।