Prashant Joshi assistant professor : चंपावत के प्रशांत जोशी ने उत्तीर्ण की असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा, 7 वीं रैंक की हासिल….
Prashant Joshi assistant professor : उत्तराखंड में हर वर्ष लाखों युवा सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही युवाओं को सफलता हासिल होती है विशेषकर पीसीएस, CA, असिस्टेंट प्रोफेसर जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना बेहद कठिन होता है लेकिन बावजूद इसके कुछ युवा अपनी रणनीति , अनुशासन, निरंतर मेहनत के जरिए इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर विशेष उपलब्धि हासिल करते हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो आज हम आपको चंपावत जिले के प्रशांत जोशी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण कर सातवीं रैंक हासिल की है।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा के नवीन का राष्ट्रीय पर्यावरण संस्थान में वैज्ञानिक पद पर चयन बढ़ाया प्रदेश का मान
Prashant Joshi Champawat assistant professor बता दें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय महाविद्यालय चयन 2021 इतिहास का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसकी चयनित सूची 17 फरवरी को जारी हो चुकी है जिसमें कुल 24 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इस सूची में चंपावत राजकीय महाविद्यालय में इतिहास विषय में संविदा के प्रवक्ता के रूप में सेवाएं दे चुके डॉक्टर प्रशांत जोशी ने 7 वीं रैंक हासिल कर विशेष उपलब्धि हासिल की है । दरअसल डॉक्टर प्रशांत वर्तमान मे खटीमा राजकीय महाविद्यालय में अध्यापन कर रहे हैं। चंपावत महाविद्यालय में सेवा देने के दौरान डॉक्टर जोशी ने चंपावत खासकर काली कुमाऊं क्षेत्र की छुपी हुई सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को प्रकाश में लाकर उपयोगी जानकारी से लोगों को रूबरू करवाया इसके अलावा वह अपने यूट्यूब चैनल के जरिए भी लोगों को धरोहर के संरक्षण के लिए जागरुक करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ की श्वेता पंत असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित, बढ़ाया परिजनों का मान
UKPSC assistant professor result डॉक्टर प्रशांत जोशी के बड़े भाई भारत जोशी पाटी के खंड शिक्षा अधिकारी हैं जबकि प्रशांत के पिता भुवन चंद्र जोशी शिक्षा विभाग के रिटायर्ड वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और उनकी माता रेखा जोशी रिटायर्ड प्रधानाध्यापिका है। वहीं प्रशांत जोशी की पत्नी डॉक्टर पिंकी भट्ट भी खटीमा महाविद्यालय में अंग्रेजी की प्राध्यापिका है। बताते चलें प्रशांत जोशी ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की है जिन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता समेत समस्त गुरुजनों को दिया है। प्रशांत की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: जौनसार की अंकिता रावत UKPSC परीक्षा उत्तीर्ण कर बनी भौतिकी की असिस्टेंट प्रोफेसर