Connect with us
prashant rawat died in ramnagar nainital bike accident uttarakhand news today
फोटो सोशल मीडिया prashant rawat Ramnagar bike accident news

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Ramnagar bike accident: रामनगर में दर्दनाक बाइक हादसा करवाचौथ पर घर पहुंचा युवक का शव

prashant rawat died in ramnagar nainital bike accident uttarakhand news today करवा चौथ की रात मातम में बदली: दोस्त के बर्थडे से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, घर में पत्नी करती रही इंतजार

prashant rawat died in ramnagar nainital bike accident uttarakhand news today: उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले से एक बेहद हृदयविदारक खबर सामने आ रही है जहां रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात दर्दनाक हादसे ने एक परिवार की खुशियाँ पलभर में छीन लीं। दोस्त के जन्मदिन समारोह से लौट रहे 37 वर्षीय युवक की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। जिस वक्त घर में पत्नी करवा चौथ के व्रत पर पति के इंतजार में दीप जलाकर उसकी सलामती की दुआ कर रही थी, उसी दौरान उसके सिर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। हादसे की खबर मिलते ही जहां मृतक के परिवार में कोहराम मच गया वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ें- Champawat army soldier jayprakash bhatt: सूखीढांग रामलीला देखकर लौटे फौजी की गई जिंदगी

रामनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 309 पर हुआ भयावह हादसा 

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह दर्दनाक हादसा नैनीताल जिले के रामनगर तहसील क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 309 के नया गांव तेलीपुरा के पास उस समय घटित हुई जब देर रात करीब 10:45 बजे दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में टेड़ा रोड, रामनगर निवासी प्रशांत सिंह रावत पुत्र कृपाल सिंह रावत गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी बाइक पर सवार भरत सिंह, जो मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के मौलेखाल का रहने वाला है और इस वक्त पीरूमदारा में रह रहा था, गंभीर रूप से जख्मी हुआ है।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें काशीपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान प्रशांत ने बीते शुक्रवार को दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
यह भी पढ़ें- Champawat bus accident today: पिथौरागढ़ जा रही यात्रियों से भरी बस टनकपुर में पलटी

तेज रफ्तार बताई जा रही हादसे का कारण, उड़ गए बाइकों के परखच्चे 

बताया गया है कि मृतक प्रशांत सिंह की मां विमला देवी नगर पालिका में पूर्व सभासद रह चुकी हैं। प्रशांत अपने पीछे पत्नी, डेढ़ साल की बेटी और माता-पिता को रोता-बिलखता छोड़ गया। परिजनों के मुताबिक, प्रशांत रात करीब साढ़े आठ बजे दोस्त के बर्थडे में जाने की बात कहकर घर से निकला था। कार्यक्रम से लौटते वक्त उसने घर फोन कर यह बताया था कि वह वापस आ रहा है।

परिवार बेसब्री से उसके आने की प्रतीक्षा कर रहा था, मगर कुछ देर बाद दुर्घटना की खबर ने सबकुछ बदल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है और प्रारंभिक रूप से तेज़ रफ़्तार को दुर्घटना का कारण माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Roorkee news: रूड़की आर्मी कैंट से फर्जी फौजी गिरफ्तार, सेना की वर्दी 18 डेबिट कार्ड बरामद

शुक्रवार को होने वाला करवा चौथ इस परिवार के लिए कभी न भूलने वाला दिन बन गया। जिस घर में पति के स्वागत की तैयारियां हो रही थीं, वहीं अब मातम पसरा हुआ है। प्रशांत के मित्र और पड़ोसी बताते हैं कि वह बेहद हंसमुख, मिलनसार और मददगार स्वभाव का था। उसकी अचानक मौत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तेलीपुरा क्षेत्र में रात के समय तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi news: उत्तरकाशी पागल कुत्ते के काटने से गाय की मौत दूध पीने से 17 लोग बीमार

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!