Prateek Dhiman haridwar CBSE result: प्रतीक ने कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम, भविष्य में बनना चाहते हैं आईएएस अधिकारी…
बीते शुक्रवार को सीबीएसई द्वारा हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित किए गए । जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों के साथ ही राज्य के होनहार बच्चों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। बता दें कि राज्य के हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के दसवीं के छात्र प्रतीक धीमान ने 94.6% अंकों के साथ स्कूल टॉप करके अपने परिवार के साथ ही क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। बताते चलें कि रुड़की के मतलबपुर निवासी प्रतीक धीमान आगे चलकर आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं।
(Prateek Dhiman haridwar CBSE result)
यह भी पढ़ें- Meenakshi Nainital CBSE Result: पिता चलाते हैं नैनीताल में नाव, मां करती है घरों में काम, मीनाक्षी ने कड़ी मेहनत से बढ़ाया मान
अपनी इस सफलता के बाद प्रतीक धीमान का कहना है कि वह उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा 6 से पढ़ रहे हैं। कक्षा 9 में प्रतीक ने अपना पंजीकरण सीबीएसई बोर्ड के लिए कराया जिसके बाद प्रतीक को अंग्रेजी सीखने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अंग्रेजी की शिक्षिका भारती गुप्ता ने प्रतीक की इस समस्या का समाधान निकालकर प्रतीक की सहायता की। जिसके बाद प्रतीक ने अपनी मेहनत एवं लगन से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में स्कूल टॉप किया है। प्रतीक के पिता सुशील धीमान घर पर ही छोटी सी वर्कशॉप चलाते हैं। प्रतीक अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को देते हैं।
(Prateek Dhiman haridwar CBSE result)
यह भी पढ़ें- CBSE 12th Ragini Dasauni उत्तराखण्ड: रागिनी ने CBSE 12th बोर्ड में हासिल किए 99.4 अंक, बनना चाहती है IAS