Pratibha Thapliyal Bodybuilding Championship: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले की प्रतिभा थपलियाल वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
आज जहां देशभर में बेटियां भी पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं वही इसमें उत्तराखंड की बेटियां भी पीछे नहीं है। खेल के मैदान से लेकर सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में अपनी काबिलियत का परचम लहरा रही है। आज हम आपको उत्तराखंड की एक और होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने एक बार फिर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश को भी गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं पौड़ी गढ़वाल जिले के यम्केश्वर ब्लॉक की रहने वाली प्रतिभा थपलियाल की जिनका चयन काठमांडू तथा एशिया में होने वाली वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए हुआ है। बता दें कि प्रतिभा का चयन गोवा में इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन की ओर से आयोजित ट्रायल में हुआ। गोवा में आयोजित इस ट्रायल में देशभर से लगभग 26 बॉडीबिल्डर महिलाओं ने प्रतिभाग किया था जिसमें से केवल प्रतिभा का ही चयन हुआ है । बताते चलें कि इस वर्ष 6 से 12 सितंबर तक नेपाल की राजधानी काडमांडू में एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना है। वही 30 अक्तूबर से 6 नवंबर तक साउथ कोरिया की राजधानी सिओल में वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित होगी।(pratibha Thapliyal Bodybuilding Championship)
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल जिले के यम्केश्वर ब्लॉक की मूलनिवासी प्रतिभा थपलियाल का चयन भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। बता दें कि प्रतिभा उत्तराखंड की पहली महिला बॉडीबिल्डर हैं इससे पहले भी प्रतिभा ने कई प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल करके देश तथा उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। प्रतिभा का कहना है कि वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना उनका सपना था वह इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करके स्वर्ण पदक जीतना चाहती है। बताते चलें कि वर्ल्ड बॉडी बिल्डिंग में प्रतिभाग करने वाली प्रतिभा थपलियाल दो बच्चों की मां है। इसके बावजूद अपनी मेहनत एवं जज्बे के दम पर वह पूरे देश का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला बॉडीबिल्डर है। प्रतिभा ने ऋषिकेश में रहकर अपनी पढ़ाई लिखाई पूर्ण की है प्रतिभा ने हिंदी से एम ए किया है।इससे पहले प्रतिभा थपलियाल वॉलीबॉल में बतौर कप्तान उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं तथा इसके अलावा पांच बार नॉर्थ जोन से भी खेल चुकी हैं। इसके साथ ही प्रतिभा चार बार क्रिकेट में भी ऑल इंडिया स्तर पर खेल चुकी हैं।