Champawat pregnant women died: नवजात के सिर से उठा मां का साया, एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल रेफर करने के खेल में चली गई जिंदगी…..
Champawat pregnant women died: उत्तराखंड भले ही अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता हो मगर आज भी पहाड़ों के कई इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं लाचार है जिनका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है। इतना ही नहीं बल्कि पहाड़ों के कुछ इलाकों पर ना तो सड़के हैं और ना ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं जिसके कारण गर्भवती महिलाएं एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल रेफर होने के खेल मे दम तोड़ देती है। ऐसा है कुछ मामला चंपावत जिले से सामने आया है जहां पर उचित स्वास्थ्य सुविधा न होने के कारण गर्भवती महिला ने तीसरे रेफर के दौरान दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ की बदहाली, महिला ने नदी किनारे दिया जुड़वां बच्चों को जन्म, एक की मौत
lohaghat Champawat news today बता दें चंपावत जिले के तल्ली चानमारी लोहाघाट निवासी 26 वर्षीय अमिशा को बीते रविवार की रात प्रसव पीड़ा होने लगी जिसके चलते रात एक बजे परिजन उसे गंभीर हालत में उप जिला चिकित्सालय लोहाघाट ले गए जहां पर गर्भवती को अस्पताल में भर्ती किया गया लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। तभी तड़के करीब 3:20 पर गर्भवती को चंपावत अस्पताल लाया गया इसके पश्चात जिला अस्पताल की एमओ ने उनका प्राथमिक इलाज शुरू किया और बताया कि 10- 15 मिनट में प्रसव हो जाएगा। इसके बाद किसी तरह से एलएमओ ने उसका प्रसव किया उस समय तक गर्भवती चिकित्सक से बात कर रही थी लेकिन कुछ देर बाद गर्भवती को रक्तस्राव होने के साथ ही बीपी कम होने लगा। जिसके चलते महिला की स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने दम तोड़ दिया। गर्भवती की मौत से परिजनों समेत क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। वहीं पैदा होते ही नवजात के सिर से मां का साया उठ गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली के चलते पहाड़ में गई जच्चा बच्चा की जिंदगी..