Uttarakhand Heli Ambulance Service : एम्स ऋषिकेश से संचालित होने वाली हेली एंबुलेंस सेवा अब दुर्गम क्षेत्रों की गर्भवतियों को देगी लाभ, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश..
Uttarakhand Heli Ambulance Service: उत्तराखंड में हेली एंबुलेंस सेवा का विस्तार अब दुर्गम क्षेत्रों की गर्भवती महिलाओं के लिए भी किया जा रहा है। इसके लिए एम्स ऋषिकेश से संचालित होने वाली हेली सेवा को दुर्गम क्षेत्रों में उपलब्ध कराने की योजना बनाई जा रही है जिसका उद्देश्य उन इलाकों में गर्भवती महिलाओं को तत्काल चिकित्सा सुविधा प्रदान करना है जहां पर सड़क मार्ग से स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच मुश्किल होती है। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने निर्देश जारी कर इस योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने को कहा है ताकि कठिन परिस्थितियों में गर्भवती महिलाओं को आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं का तुरंत लाभ मिल सके। यह सेवा विशेष रूप से उन इलाकों के लिए मददगार सिद्ध होगी जहां पर सड़क परिवहन उपलब्ध नहीं है या मौसम संबंधी समस्याओं के कारण समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मानसून में सड़क बंद होने पर मरीजों और गर्भवती को मिलेगी हेली एंबुलेंस
heli ambulance service uttarakhand बता दें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश से संचालित होने वाली हेली एंबुलेंस सेवा का लाभ प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों से गंभीर स्थिति में गर्भवतियों को देने की योजना बनाई जा रही है। जिसके लिए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने हेली एंबुलेंस सेवा की मानक प्रचालन प्रक्रिया मे गर्भवतियों को प्राथमिकता के आधार पर सेवा देने का प्रावधान करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए मुख्य सचिव ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश देते हुए शीघ्र ही एंबुलेंस संचालन के लिए एसओपी को अंतिम रूप देने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश के साथ ही जिलाधिकारियों, सीएमओ, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों व अन्य हितधारकों के साथ समन्वय कर एसओपी तैयार कर स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाए। बैठक में एम्स ऋषिकेश के अधिकारियों ने बताया कि एयरो मेडिकल सर्विस की एसओपी का प्रस्ताव तैयार कर हेली सेवा के लिए कॉल सेंटर भी स्थापित कर लिया गया है। जबकि हेल्पलाइन ऑडिट प्रक्रिया की गुणवत्ता में सुधार कार्य किया जा रहा है। वहीं एम्स के मेडिकल स्टाफ और टीम के क्षमता विकास पर भी काम चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Good news: उत्तराखण्ड में शुरू होगी देश की पहली हेली एंबुलेंस सेवा, 24 घंटे होगा संचालन