Munsiyari Pithoragarh news: पहाड़ में फिर खुली स्वास्थ्य सेवाओं की पोल, हेलीकॉप्टर का इंतजार करते रहे गए परिजन, प्रसूता ने खेत में दिया बच्चे को जन्म…
पहाड़ की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था आज किसी से छिपी नहीं है। आए दिन राज्य की कई प्रसूता महिलाओं, नवजात बच्चों, गरीब एवं असहाय बुजुर्गों को सिस्टम की इस खस्ता हालत का खामियाजा भुगतना पड़ता है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां हेलीकॉप्टर के समय पर न पहुंचने के कारण एक गर्भवती महिला ने खेत पर ही बच्चे को जन्म दे दिया। परिजन हेलीकॉप्टर का इंतजार करते रहे लेकिन हेलीकॉप्टर प्रसव के करीब दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचा, तब तक नवजात बच्चा अपनी सांसें तोड़ चुका था। इस घटना से जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं स्थानीय ग्रामीणों में सिस्टम के प्रति रोष व्याप्त है। फिलहाल बच्चे को जन्म देने वाली प्रसूता को हेलीकॉप्टर की मदद से जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार अभी भी जारी है।
(Munsiyari Pithoragarh news)
यह भी पढ़ें- Video: पहाड़ में उत्तराखण्ड पुलिस ने घसियारियों से की छीना झपटी, क्या जंगल से घास लाना गुनाह है?
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी ब्लॉक के पातों गांव निवासी लक्ष्मी देवी पत्नी श्याम सिंह दरियाल को बीते रोज प्रसव पीड़ा हुई। जिस परिजनों ने क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी को इसकी जानकारी देते हुए मदद की गुहार लगाई। विधायक हरीश धामी ने तुरंत प्रशासन को मामले से अवगत कराते हुए हेलीकॉप्टर पातों गांव भेजने के निर्देश दिए। लेकिन हेलीकॉप्टर के पहुंचने से पहले ही प्रसूता ने असहनीय प्रसव पीड़ा से कराहते हुए खेत में नवजात बच्चे को जन्म दे दिया। इस संबंध में आशा कार्यकर्ता खीला देवी का कहना है कि गर्भ में बच्चा उल्टा फंस गया था जिसे मुश्किल से निकाला गया। उधर स्थानीय निवासियों का कहना है कि यदि हेलीकॉप्टर समय से पहुंच गया होता तो नवजात की जान बचाई जा सकती थी।
(Munsiyari Pithoragarh news)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: प्रसूता को रेफर ही करते रहे डॉक्टर, अस्पताल के गेट पर दिया बच्चे को जन्म