Prema Rawat RCB WPL Auction : महिला प्रीमियर लीग में छाई उत्तराखंड की तीन बेटियां, प्रेमा रावत को आरसीबी ने 1.20 करोड़ रुपए मे खरीद कर अपनी टीम मे किया शामिल….
Prema Rawat RCB WPL Auction: उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है वह विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मेहनत, लगन व प्रतिभा के दम पर सफलता के नए-नए आयामों को छू रही हैं और साथ ही अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम भी रोशन कर रही हैं। इतना ही नहीं यहां की बहुत सारी बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन ,फुटबॉल, बास्केटबॉल टेनिस समेत विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभाओं का हुनर दिखा रही है जिसके चलते उनका चयन आए दिन भारतीय टीम मे हो रहा है। इसके अलावा यहाँ की बेटियां भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत है जो देश की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। आज हम आपको बागेश्वर जिले की प्रेमा रावत, टिहरी जिले की राघवी बिष्ट, देहरादून जिले की नंदिनी कश्यप से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन वूमेन प्रीमियर लीग के लिए आरसीबी की टीम में हुआ है।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड की राघवी बिष्ट व नंदिनी कश्यप का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन, बढ़ाया प्रदेश का मान
Prema Rawat Bageshwar Uttarakhand: बता दें बीते रविवार को बेंगलुरु में महिला प्रीमियर लीग के लिए मिनी ऑक्शन मे उत्तराखंड की तीन बेटियों को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने उत्तराखंड प्रीमीयर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद अपनी टीम में शामिल किया है। जिसमें बागेश्वर जिले के कपकोट के सोमाटी गांव की प्रेमा रावत को बेस प्राइज 10 लाख से 12 गुना अधिक कीमत यानी 1. 20 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में जोड़ा गया है। जबकि देहरादून की नंदिनी कश्यप को 10 लाख और टिहरी जिले की राघवी बिष्ट को भी 10 लाख में खरीद कर रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने अपनी टीम में शामिल किया है। जो नंदिनी और राघवी के लिए दोहरी खुशी लेकर आया है।
RCB ने दिया टीम में शामिल होने का मौका
दरअसल इससे पहले राघवी और नंदिनी वेस्ट इंडीज के खिलाफ T20 और एक दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए चयनित हुई थी और अब RCB ने उन्हें वूमेन प्रीमियर लीग के लिए अपनी टीम में शामिल होने का मौका दिया है। बताते चले आईपीएल में प्रदेश के 8 खिलाड़ियों पर अलग-अलग फ्रेंचाइजी ने दाव लगाया जिसमें सबसे ज्यादा बोली प्रेमा रावत की रही।