Uttarakhand News: उत्तराखंड वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को मिली नई जिम्मेदारी….
बता दें देश के विभिन्न राज्यों में प्राकृतिक आपदा या आपदाओं के मामले में राजस्व जुटाने के लिए विशेष उपकर लगाने की संवैधानिक और कानूनी जांच करने के लिए सात सदस्यीय मंत्री समूह की घोषणा की गई है जिसमें उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना समेत उत्तराखंड के वित्त मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल सहित अन्य राज्यों के मंत्रियों का नाम शामिल किया गया है। दरअसल मंत्री समूह के सदस्यों का कार्य आपदाओं के दौरान जीएसटी व्यवस्था के तहत राज्यों द्वारा ऐसे विशेष उपकर लगाने के उद्देश्य से किसी घटना को आपदा के रूप में वर्गीकृत करने के लिए उपयोग किए जाने वाले ढांचे और उनकी पहचान करना है। इसके अलावा आपदा की स्थिति में राज्यों की मदद के लिए कोई वैकल्पिक तंत्र किया जा सकता है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।