Garhwal ratna folk singer Narendra Singh negi calls Gairsain rally: अब लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने किया प्रेमचंद अग्रवाल हटाओं का आह्वान, लोगों से की आगामी 6 मार्च को गैरसैंण में होने वाली पहाड़ी स्वाभिमान रैली में शामिल होने की अपील
Garhwal ratna folk singer Narendra Singh negi calls Gairsain rally ‘उठा जागा उत्तराखंड्यूं सौं उठाणों वक्त ऐगे…।’ उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाला राज्य के सुप्रसिद्ध लोक गायक गढ़ रत्न नरेंद्र सिंह नेगी का यह खूबसूरत जनगीत एक बार फिर लोगों की जुबां पर छाया हुआ है। दरअसल कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान सदन में पहाड़ियों को गाली देने के बाद से जहां समाज के संभ्रांत वर्ग द्वारा इस जनगीत के माध्यम से पहाड़ियों से जागने का आह्वान किया जा रहा है वहीं अब खुद लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी ने भी प्रेमचंद हटाओं का आह्वान कर दिया है। उन्होंने पहाड़ की जनता से अपील करते हुए आगामी 6 मार्च को उत्तराखंड की आत्मा कहे जाने गैरसैंण में होने वाली पहाड़ी स्वाभिमान रैली में शामिल होकर पहाड़ की आन, बान शान और अस्मिता की रक्षा के लिए प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की आवाज बुलंद करने की अपील की है। उन्होंने बताया है कि ये रैली सुबह साढ़े दस बजे ऐतिहासिक रामलीला मैदान से शुरू होगी।उनका यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।
pahari swabhiman rally Gairsain 6 march Premchand Aggarwal विदित हो कि बीते दिनों विधानसभा सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नियम 58 पर चर्चा करते समय न केवल अमर्यादित बयान दिया था बल्कि उत्तराखण्ड की बहुसंख्यक पहाड़ी जनता पर अशोभनीय टिप्पणी भी की थी। कैबिनेट मंत्री का कहा था कि ‘ये उत्तराखण्ड साले पहाड़ के लोगों के लिए बना है।’ इसके बाद से ही पहाड़ की जनता कैबिनेट मंत्री के साथ ही न सिर्फ सत्ताधारी भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोशित हैं बल्कि उन्होंने लखपत बुटोला को छोड़कर कांग्रेस के अन्य सभी विधायकों को भी आड़े हाथों लिया है। आपको बता दें कि बीते रविवार 2 मार्च को भी कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर हजारों पहाड़ी देहरादून की सड़कों पर उतरे थे। इससे पहले बीते 1 मार्च को भी आक्रोशित आम जनमानस द्वारा जगह-जगह मशाल जुलूस निकालकर अपने स्वाभिमान की आवाज बुलंद की थी। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड बवाल के बीच में जनता ने बनाया MLA लखपत बुटोला को पहाड़ी शेर…