Teacher accident dhangari Ramnagar: भीषण सड़क हादसे में दो शिक्षकों की गई जिंदगी, अन्य शिक्षक हुए घायल…
Govt primary school harana sult teacher surender panwar virender sharma died dhangari bus accident ramnagar: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर बाइक सवार दो शिक्षकों की बस की चपेट में आने से जिंदगी चली गई जबकि अन्य शिक्षक घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। बताते चले यह हादसा उस दौरान घटित हुआ जब लोग धनगढ़ी नाले के पास बरसाती नाले का जलस्तर कम होने का इंतजार कर थे। बताते चले आज सोमवार को प्रदेश के गढ़वाल मंडल से कुमाऊं मंडल तक भारी बारिश का सिलसिला जारी है जिसके कारण नदी नाले उफान पर है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के गंगोत्री विहार कनियां रामनगर के निवासी 53 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पंवार पुत्र बिशन सिंह पंवार व 42 वर्षीय वीरेंद्र शर्मा पुत्र देवीदत्त शर्मा निवासी मानिला विहार चोरपानी के निवासी थे जो दोनो हरणा में शिक्षक के रूप में तैनात थे तथा रोजाना की तरह दोनों शिक्षक बाइक में सवार होकर हरणा सल्ट पढाने के लिए आज सोमवार को बारिश के बीच स्कूल जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी बाइक धनगढ़ी नाले पर पहुंची तो वहां पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लगी हुई थी क्योंकि लोग भारी संख्या में नाले का जलस्तर कम होने का इंतजार कर रहे थे।
6 लोगों को रौंदा बस ने
इसी बीच पीछे से आई तेज रफ्तार बस (UK 04 PA 0422) ने 6 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया जिसके चलते सुरेंद्र सिंह पंवार और वीरेंद्र शर्मा की जिंदगी चली गई जबकि अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि यह हादसा बस के ब्रेक फेल होने की वजह से घटित हुआ है लेकिन इसकी अभी पूरी जांच पड़ताल होना बाकी है। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम ने दोनों मृत शिक्षकों के शव को कब्जे मे लिया है वहीं अन्य चार घायल लोगों को रामनगर संयुक्त जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
हादसे मे अन्य तीन शिक्षक भी घायल
इस भीषण सड़क हादसे में बस ने नाले पर खड़ी पांच मोटरसाइकिलों-UK 04K 1846, HP 24C 1860, UK 18H 9373, UK 04T 1590 और UK 04T 7031-को टक्कर मारी जिसमे दो शिक्षकों ने दम तोड़ दिया जबकि हादसे मे ललित पांडे घायल हुए है जो मोहान स्थित इंडियन मेडिसिन फार्मास्यूटिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड में तैनात है वहीं सत्य प्रकाश निवासी जसपुर, दीपक शाह निवासी मालधन, सुनील राज यह सभी शिक्षक बताए जा रहे हैं जो पौडी और अल्मोड़ा क्षेत्र में पढाने के लिए जा रहे थे तभी रामनगर से 22 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 309 पर हादसे का शिकार हो गए जिसमें उन्हें भी गंभीर चोटे आई हैं।