Uttarakhand principal bharti 2025: 692 प्रधानाचार्य पदों पर होगी भर्ती, पंचायत चुनाव के बाद शुरू होगी परीक्षा प्रक्रिया
Uttarakhand principal bharti 2025: उत्तराखंड के राजकीय इंटर कॉलेजों में लंबे समय से रिक्त चल रहे 692 प्रधानाचार्य पदों पर अब भर्ती की राह साफ हो गई है। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि इन पदों को भरने की प्रक्रिया पंचायत चुनाव के बाद प्रारंभ की जाएगी। विभाग द्वारा भर्ती नियमावली में आवश्यक संशोधन कर लिए गए हैं और अब सिर्फ परीक्षा की औपचारिक घोषणा बाकी है।
यह भी पढ़ें- Good news: प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली पर लगी मुहर uttarakhand principal bharti
नौ माह से अटकी थी प्रक्रिया, अब मिल गई हरी झंडी uttarakhand principal vacancy recruitment bharti 2025
करीब नौ महीने से यह प्रक्रिया विभागीय फाइलों में उलझी हुई थी, लेकिन अब चुनावी व्यस्तताओं के खत्म होते ही सीमित विभागीय परीक्षा कराए जाने की तैयारी अंतिम चरण में है। शिक्षा विभाग ने नई नियमावली को शासन से स्वीकृति दिलवाकर परीक्षा के आयोजन की दिशा में पहला ठोस कदम बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: उत्तराखंड में सीधी भर्ती से भरे जाएंगे प्रधानाचार्य के पद….
शिक्षक संघ की मांगों पर आंशिक सहमति: 50% पद परीक्षा से, 50% पद पदोन्नति से भरेंगे
राजकीय शिक्षक संघ की ओर से मांग उठाई गई थी कि सभी रिक्त पद शत-प्रतिशत पदोन्नति से भरे जाएं, लेकिन सरकार ने इस मांग को पूरी तरह स्वीकार नहीं किया। हालांकि, शिक्षक संघ के विरोध के बाद नियमावली में आंशिक संशोधन किए गए हैं। जबकि नई नियमावली के अनुसार, 50 प्रतिशत रिक्त पद सीमित विभागीय परीक्षा से जबकि शेष 50 प्रतिशत पद पदोन्नति के जरिए भरे जाएंगे। इसके लिए पात्र शिक्षकों की सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand principal bharti: प्रधानाचार्य के 692 पदों पर होने वाली सीधी भर्ती पर रोक
एलटी शिक्षकों के लिए 15 वर्ष जरूरी
संशोधित नियमों में एलटी (LT) शिक्षकों के लिए 15 वर्षों का अनुभव अनिवार्य कर दिया गया है। पहले यह सीमा 10 वर्षों की थी। साथ ही, नॉन-टीचिंग पदों पर कार्यरत अनुभवी शिक्षकों को भी परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस संबंध में राजकीय शिक्षक संघ का कहना है कि चुनावी वर्ष में पद भरने की प्रक्रिया में जल्दबाज़ी ना हो, वहीं विभाग चाहता है कि इस वर्ष के भीतर ही परीक्षा करा ली जाए। संघ का यह भी मानना है कि जिन पदों पर लंबे समय से योग्य शिक्षक प्रतीक्षा कर रहे हैं, उन्हें जल्द से जल्द अवसर मिलना चाहिए।
परीक्षा तिथि की जल्द घोषणा की उम्मीद uttarakhand principal exam date 2025
अब जब नियमावली संशोधित हो चुकी है और शासन से हरी झंडी मिल गई है, तो परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। शिक्षा सचिव रवींद्र कुमार ने यह संकेत दिए हैं कि परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है और सरकार जल्द ही तिथि घोषित कर सकती है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: प्रधानाचार्य के 692 पदों पर होगी विभागीय भर्ती, मंजूरी के लिए भेजा प्रस्ताव..