Connect with us
Uttarakhand news: Priya Ahuja of haridwar made a new record in Ashtavakrasana of Yoga.

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: प्रिया ने बनाया नया रिकॉर्ड, अष्टवक्रासन के लिए गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम

Priya Ahuja Ashtavakrasana Yoga: योग नगरी हरिद्वार की डॉ प्रिया अहूजा ने अष्टावक्रासन योग का रिकॉर्ड थोड़ा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड मे नाम होगा दर्ज

प्राचीन समय में ऋषि मुनियों के आश्रम तक सीमित योग आज देश‌ दुनिया के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में अहम भूमिका निभा रहा है। योग की उत्पत्ति भले ही प्राचीन भारत में हुई हों परंतु आज अंतराष्ट्रीय फलक पर योग करने वाले लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसका सबसे बड़ा प्रमाण अंतराष्ट्रीय योग दिवस है, जो प्रतिवर्ष 21 जून को पूरे विश्व में हर्षोल्लास से मनाया जाता है।आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं योग नगरी हरिद्वार की डॉक्टर प्रिया अहूजा से जिसने आज गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए योग के आठ कोण मुद्रा के रिकॉर्ड को तोड़ने का कार्य किया है । बता दें कि डॉ प्रिया अहूजा ने इस रिकॉर्ड को बनाने में सफलता भी हासिल की। बताते चलें कि डॉ प्रिया ने 3 मिनट 29 सेकेंड तक अष्टवक्रासन योगासन करके नया रिकॉर्ड बनाया है।(Priya Ahuja Ashtavakrasana Yoga)

यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: थराली की भावना का आईआईटी गुवाहाटी के लिए हुआ चयन, आप भी दें बधाई
डॉ प्रिया हूजा का कहना है कि उन्होंने समाज में यह संदेश देने के लिए इस रिकॉर्ड को ब्रेक किया है कि गृहस्थ जीवन में भी महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं। डॉक्टर प्रिया स्वयं भी दो बच्चों की मां हैं और इस योगासन को ब्रेक करने के लिए वे सात साल से तैयारी कर रही थी जिसमें उन्होंने अभी सफलता हासिल की है । उनका कहना है कि उनकी इस सफलता के लिए पूरे परिवार का सपोर्ट मिला है खासकर उनके ससुर ने उन्हें बेटी की तरह उनका हौसला बढ़ाया। उनके ससुर का सपना था कि वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराएं।हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी के योगाचार्य चर्चित बालियान के अनुसार इससे पहले इस रिकॉर्ड को भाग्यश्री द्वारा 15 दिसंबर 2021 को बनाया गया था जिसमें 2 मिनट 6 सेकेंड तक का समय रिकॉर्ड हुआ था। इस रिकॉर्ड को डॉ प्रिया आहूजा ने तोड़ दिया है तथा उन्होंने नया रिकॉर्ड 3 मिनट 29 सेकेंड का बनाया है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!