Priyanka Pandey gram Pradhan Pithoragarh: पिथौरागढ़ की प्रियंका पांडे रही दिल्ली में गणतंत्र दिवस की विशेष अतिथि, हर घर जल योजना में शानदार प्रदर्शन के लिए किया गया सम्मानित……
Priyanka Pandey gram Pradhan Pithoragarh: उत्तराखंड के पिथौरागढ जिले की प्रियंका पांडे दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशेष अतिथि रही । उन्हें यह अवसर हर घर जल योजना में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए मिला है है। इतना ही नहीं बल्कि उनके इन अथक प्रयासों के के कारण पिथौरागढ़ जिले के दो गांवों के 130 परिवारों मे पानी की आपूर्ति हो रही है। यह न सिर्फ पिथौरागढ़ के लिए बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए भी गर्व की बात है। जिसके तहत उन्हें दिल्ली में सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस: कर्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखण्ड की झांकी पारम्परिक वेशभूषा में प्रस्तुति देंगे कलाकार
Priyanka Pandey Pithoragarh republic day बता दें बीते 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पिथौरागढ़ जिले के कांटे गांव की ग्राम प्रधान प्रियंका पांडे, गणतंत्र दिवस परेड में विशेष अतिथि रही । दरअसल उन्हें जल शक्ति मंत्रालय की ओर से विशेष आमंत्रण भेजा गया था क्योंकि उन्होंने कांटे गांव और सिरपोली गांव मे जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना तैयार करवाई जो 49.60 लाख की लागत से तैयार की गई। इतना ही नहीं बल्कि इस लागत में केंद्र सरकार ने 44.64 और राज्य सरकार ने 4.96 लाख रुपए की सहायता की हालांकि इस योजना को बनाने में शुरुआत में कुछ विवाद भी सामने आए जिसे प्रियंका ने सभी के साथ मिलकर बैठक मे निपटाया। इतना ही नहीं बल्कि 24 मार्च 2021 को योजना का निर्माण शुरू हुआ और 23 मई को योजना पूरी हुई। जिसके कारण 130 परिवारों को पर्याप्त पानी उपलब्ध हो रहा है और योजना में अभी तक कोई तकनीकी दिक्कत नहीं आई है। जिले की इस सर्वश्रेष्ठ जल जीवन मिशन योजना की सराहना जल शक्ति मंत्रालय से हुई जो काफी शानदार बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झांकी नजर आएगी इस बार गणतंत्र दिवस परेड में..