Connect with us

अल्मोड़ा

उत्तराखण्ड: कफड़ा गांव का प्रियांशु बना थल सेना में लेफ्टिनेंट, बड़ा भाई है नौसेना में तैनात

Army Leftinent Priyanshu Tewari: बीते रोज आफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई से पास आउट हुए प्रियांशु, परिवार में हर्षोल्लास का माहौल, क्षेत्र में ‌खुशी की लहर…

बात जब देश की सीमाओं की रक्षा की हों, तो देश-विदेश में भी वीरभूमि उत्तराखण्ड का नाम बड़े मान-सम्मान के साथ लिया जाता है। चाहे प्राचीन काल हों या चंद पंवार राजवंश का समय, अंग्रेजों का शासन काल हों या फिर आजादी के बाद का स्वतंत्र भारत, उत्तराखण्ड के वीर सपूत, अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें हैं। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कि पहाड़ के नौनिहाल आज भी सेना में जाकर देशसेवा को लालायित रहते हैं। आए दिन राज्य के वीर सपूतों की सेना में भर्ती होने की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रहीं हैं जहां कफड़ा गांव के रहने वाले प्रियांशु तिवारी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। सबसे खास बात तो यह है कि प्रियांशु के बड़े भाई पीयूष भी भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट कमांडर हैं। प्रियांशु की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Army Leftinent Priyanshu Tewari)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने विनोद, पिता- दादा भी रह चुके हैं सेना का हिस्सा

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट ब्लाक के कफड़ा गांव निवासी प्रियांशु तिवारी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं। बता दें कि बीते रोज आफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड के दौरान अंतिम पगबाधा पार करने वाले प्रियांशु ने अपनी शिक्षा नवोदय विद्यालय से प्राप्त की है। तदोपरांत उन्होंने उत्तराखंड औद्यानिक एवं फारेस्ट्री विश्वविद्यालय रानीचौरा से वानिकी में स्नातक एवं हैदराबाद से एमबीए किया, जिसके बाद उन्होंने कुछ समय तक बतौर मैनेजर, एचडीएफसी बैंक में नौकरी भी की, परंतु वह सेना में जाने की तैयारी करते रहे। अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते उन्होंने न केवल सीडीएस की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की बल्कि एक वर्ष का कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर बीते रोज सेना में शामिल भी हो ग‌ए हैं। बताते चलें कि प्रियांशु की मां रेखा तिवारी जहां एक अधिवक्ता हैं वहीं उनके पिता हरीश तिवारी कफड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बतौर फार्मासिस्ट कार्यरत हैं।
(Army Leftinent Priyanshu Tewari)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के गर्वित जोशी बने सेना में लेफ्टिनेंट IMA देहरादून से हुए पास आउट

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in अल्मोड़ा

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!