NS Panwar registrar HNB गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुल सचिव के पद पर नियुक्त हुए एन एस पंवार..
NS Panwar registrar HNB गौरतलब हो की गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुल सचिव धीरज शर्मा को 31 मई को एक साल के अंतर्गत कार्यमुक्त कर दिया गया था इसके बाद प्रोफेसर एनएस पंवार को कुछ दिनों के लिए कार्यवाहक कुल सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिसके पश्चात प्रोफेसर आरके ढोडी को कार्यवाहक कुल सचिव नियुक्त किया गया लेकिन सोमवार को अचानक से उनकी जगह प्रो. एनएस पंवार को कुलसचिव के पद पर नियुक्त कर दिया गया।
यह भी पढ़िए:राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में जल्द दूर होगी फैकल्टी की कमी, मरीजों को मिलेगा लाभ
Hemwati Nandan Garhwal University registrar बता दें गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में अभी तक कुल सचिवों को बदलने का सिलसिला थमा नहीं है। इसी बीच गत बुधवार को प्रो. आरके ढोडी ने कुलसचिव के पद से इस्तीफा दिया था लेकिन उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया। इसके पश्चात बीते सोमवार को कुलपति कार्यालय द्वारा नए कुल सचिव की नियुक्ति के संबंध में आदेश जारी करते हुए प्रो. एनएस पंवार को कुलसचिव के पद पर नियुक्त कर दिया गया है। दरअसल यह दो महीने में तीसरी बार हुआ है जिस पर छात्र संघ के अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्य शैली पर तन्ज कसते हुए कहा कि जितनी तेजी के साथ कुल सचिव बदले जा रहे हैं इतनी तेजी से विश्वविद्यालय में अगर कर्मचारी व अधिकारियों की नियुक्तियां की जाती तो शायद विश्वविद्यालय की व्यवस्था पटरी पर आ जाती। वहीं छात्र नेता आकाश रतूड़ी ने कहा, जो अधिकारी विवि में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्य कर रहे हैं उनसे आला अधिकारियों द्वारा दबाव बनाकर इस्तीफा दिलवाया जा रहा है। वहीं गढ़वाल विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव डॉ. संजय कुमार ध्यानी को वित्त अधिकारी की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।