Connect with us
puran singh takuli bindu khatta lalkuan came haldwani given interview died scooty bus accident news today
Image : social media ( Haldwani bus scooty accident)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Haldwani bus scooty accident: हल्द्वानी इंटरव्यू देने आए युवक की स्कूटी हादसे में ग‌ई जिंदगी

Haldwani bus scooty accident: बस व स्कूटी की जोरदार टक्कर, बस में घुसा स्कूटी सवार युवक, 20 मिनट बाद कटर से काटकर निकाला शव..

puran singh takuli bindu khatta lalkuan came haldwani given interview died scooty bus accident news today: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर बस और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत मे युवक की जिंदगी चली गई वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। यह हादसा इतना भयावह था कि युवक बस के ठीक सामने वाले टायर में कुछ इस कदर फंसा कि उसे निकालने के लिए बस के एक हिस्से को काटकर शव बाहर निकालना पड़ा।

यह भी पढ़े :Haridwar bike accident: हरिद्वार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की गई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के  लालकुआं बिंदुखत्ता के निवासी 28 वर्षीय पूरन सिंह टाकुली पुत्र कुंदन सिंह टाकुली बीते शनिवार की शाम करीब 8:00 बजे टैक्सी स्कूटी लेकर गोलापार होते हुए लालकुआं की ओर जा रहे थे । तभी इस दौरान जैसे ही उनकी स्कूटी खेड़ा में ताज रेस्टोरेंट के पास पहुंची तो स्कूटी चोरगलिया की और से आ रही खाली बस में घुस गई। स्कूटी और बस की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार युवक बस के टायर के पास ही फंस गया। जैसे ही आसपास के लोगों ने इस घटना को घटित होता देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन की टीम ने दमकल कर्मियों को बुलाया इसके बाद दमकल की टीम ने काफी प्रयास के बाद कटर मशीन से बस के हिस्से को काटकर युवक को बाहर निकाला इसके बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है वही बस का चालक फरार है ।

हल्द्वानी इंटरव्यू देने के लिए आए थे पूरन

बताते चले हादसे का शिकार हुए पूरन सिंह दिल्ली में एक निजी कंपनी में कार्यरत थे जो शनिवार को ही दिल्ली से हल्द्वानी इंटरव्यू देने के लिए आए थे जिसके तहत युवक ने काठगोदाम से किराए पर स्कूटी ली और बिंदुखत्ता लौटने लगे थे तभी उनके साथ अनहोनी हो गई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि ओवर स्पीड के कारण यह हादसा घटित हुआ है जिसका सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!