Purnagiri Mela train running status : चंपावत जिले में लगने वाले पूर्णागिरि मेले के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जारी हुआ शेड्यूल.. Purnagiri Mela train running status: उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर स्थित पूर्णागिरि धाम में मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए श्रद्धालुओं की सुविधा व अत्यधिक भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दो नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। दरअसल मेला स्पेशल ट्रेन संख्या 05307 – 05308 टनकपुर बरेली जंक्शन टनकपुर और ( 05309 -05310) का संचालन पीलीभीत टनकपुर पीलीभीत पर होगा। जबकि ट्रेन संख्या 05307 टनकपुर-बरेली जंक्शन से प्रतिदिन 19 मार्च से 29 जून और 05308 बरेली जं. टनकपुर का संचालन प्रतिदिन 20 मार्च से 30 जून तक यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा।
यह भी पढ़े :Ramnagar Chandigarh Express train update: रामनगर चंडीगढ़ एक्सप्रेस हुई शार्ट टर्मिनेट यहां तक होगा संचालन
बता दें 05307 टनकपुर-बरेली जं. मेला स्पेशल टनकपुर से 21:30 बजे, खटीमा 22:03 बजे, मझोलापकड़िया 22:15 बजे, पीलीभीत 23:00 बजे, शाही 23:17 बजे, बिजौरिया 23:26 बजे, सेंथल 23:35 बजे, भोजीपुरा 23:52 बजे, इज्जतनगर 00:13 बजे, बरेली सिटी 00:31 बजे प्रस्थान कर बरेली जंक्शन 00:55 बजे। 05308 बरेली जं. टनकपुर बरेली जंक्शन बरेली जंक्शन 02:05 बजे, बरेली सिटी 02:22 बजे, इज्जतनगर 02:40 बजे, भोजीपुरा 02:57 बजे, सेंथल 03:15 बजे, बिजौरिया 03:25 बजे, शाही 03:38 बजे, पीलीभीत 04:00 बजे, मझोला पकड़िया 04:28 बजे, खटीमा 05:04 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 05:45 बजे पहुंचेगी।
०जबकि पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत मेला स्पेशल: 05309/05310 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत का संचालन 19 मार्च से 30 जून तक चलेगी। मेला स्पेशल गाड़ी 05309 पीलीभीत से 21:10 बजे, खटीमा 22:00 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 22:40 बजे पहुंचेगी। (05310) मेला स्पेशल गाड़ी टनकपुर से 23:45 बजे, खटीमा 00:16 बजे प्रस्थान कर पीलीभीत 01:15 बजे पहुंचेगी।
० वहीं 55323) पीलीभीत-टनकपुर 19 मार्च से 30 जून तक चलेगी। बदले समय के अनुसार 55323 पीलीभीत से 15.10 बजे, न्योरिया हुसैनपुर 15:31 बजे, मझोला पकड़िया 15:42 बजे, खटीमा 16:12 बजे, चकरपुर हाल्ट 16:20 बजे, बनवसा 16:37 बजे प्रस्थान कर टनकपुर 17:00 बजे पहुंचेगी।