Ranibag Bridge Construction Work: कुमाऊं मंडल के दौरे पर पहुंचे लोनिवि चीफ अयाज अहमद, अधिकारियों को दिए रानीबाग पुल के जल्द निर्माण एवं कलसिया पुल की टेंडर प्रक्रिया जल्द करने के निर्देश…
कुमाऊं मंडल के वाशिंदों के लिए एक सुखद खबर सामने आ रही है। जी हां.. हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों की यात्रा करने में उन्हें अब परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। बीते रोज कुमाऊं मंडल के दौरे पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अयाज अहमद ने हल्द्वानी क्षेत्र में निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को रानीबाग पुल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कलसिया पुल की टेंडर प्रक्रिया जल्द करने के निर्देश भी लोनिवि के अधिकारियों को दिए। इतना ही नहीं उन्होंने सभी मार्गों में कैचपिट, स्क्रबर, नाली की सफाई, झाड़ी का कटान आदि कार्य वर्षाकाल शुरू होने से पहले पूरा करने और एवं वर्षा काल के दौरान रोड खोलने के लिए सभी तैयारियां यथाशीघ्र करने की बात भी अधिकारियों से कहीं।
(Ranibag Bridge Construction Work)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : जुलाई माह से महंगा हो जाएगा देहरादून दिल्ली का सफर, जाने कितना बढ़ेगा किराया
बता दें कि लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अयाज अहमद ने बीते दिनों कुमाऊं मंडल का दौरा किया। रविवार को चल्थी में निर्माणाधीन पुल का जायजा लेने के बाद उन्होंने सोमवार को हल्द्वानी क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रानीबाग पुल का निर्माण कार्य जुलाई माह तक पूरा हो जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
(Ranibag Bridge Construction Work)
यह भी पढ़ें- दिल्ली- देहरादून और सहारनपुर के बीच का सफर होगा मात्र 2 घंटे में, 150km लंबा NH हुआ पास