राज्य की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन राज्य की होनहार बेटियों की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरें सुनने को मिलती रहती है। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और प्रतिभाशाली बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ उत्तराखण्ड की महिला क्रिकेट टीम को जीत दिलाई बल्कि ऐतिहासिक दोहरा शतक लगाकर अपना नाम भी रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा दिया। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के चंगोरा गांव की रहने वाली राघवी बिष्ट की, जिन्होंने उत्तराखण्ड की अंडर 19 क्रिकेट टीम से खेलते हुए नागालैंड के खिलाफ हुए मैच में नाबाद 219 रन बनाए। बता दें कि राघवी की इस धमाकेदार बल्लेबाजी के दम पर उत्तराखंड की टीम ने 428 रन का एक बहुत बड़ा स्कोर खड़ा किया। राघवी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उत्तराखण्ड के क्रिकेट प्रेमियों में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: नीलम भारद्वाज का अंडर-19 बालिका टीम में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
बता दें कि मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के भिलंगना ब्लाक के चंगोरा गांव निवासी राघवी बिष्ट ने केरल के मंगलपुरम स्थित केसीए क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए नागालैंड और उत्तराखण्ड के मैच में शानदार प्रदर्शन कर दोहरा शतक जड़ा है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखण्ड की टीम की ओर से राघवी ने 214, नीलम ने 123 जबकि शगुन ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली। बात राघवी की करें तो उन्होंने 154 गेंदों में 30 चौके व चार छक्कों की मदद से 219 रन बनाए। उधर दूसरी ओर बल्लेबाजी करने उतरी नागालैंड की टीम महज 28 रन पर ढेर हो गई। इस तरह उत्तराखण्ड की टीम ने नागालैंड को 400 रन से करारी शिकस्त दी है। यह उत्तराखण्ड की टीम की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इतना ही नहीं पहले विकेट के लिए नीलम व राघवी बिष्ट की 234 रन साझेदारी भी अबतक की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है।