Rahul pandey UGC Net Exam : खेतीखान के राहुल पांडे ने मनोविज्ञान विषय से उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा, बढ़ाया परिजनों का मान…
Rahul pandey UGC Net Exam : उत्तराखंड में प्रतिभावान युवाओं की कोई कमी नहीं है यहां के युवा शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। प्रदेश के होनहार युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च मुकाम हासिल कर अपने माता-पिता का मान बढ़ा रहे है इसके साथ ही अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनते जा रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको चम्पावत जिले के राहुल पांडे से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने मनोविज्ञान विषय से यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ के नवनीत महर ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा, परिजनों मे खुशी का माहौल
वर्तमान में कॉउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट है राहुल, उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी हल्द्वानी से उत्तीर्ण की है स्नातकोत्तर की परीक्षा Rahul Pandey khetikhan Champawat:-
बता दें चंपावत जिले के खेतीखान के निवासी राहुल पांडे ने मनोविज्ञान विषय में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। दरअसल राहुल वर्तमान में कॉउंसलिंग साइकोलॉजिस्ट है जिन्होंने मनोविज्ञान विषय से स्नातकोत्तर तथा गाइडेंस एवं काउंसलिंग में डिप्लोमा किया है। राहुल ने अपनी इंटरमीडिएट तक की शिक्षा खेतीखान से पूर्ण की तत्पश्चात उन्होंने लोहाघाट के डिग्री कॉलेज से स्नातक डिग्री हासिल की और उत्तराखण्ड ओपन यूनिवर्सिटी हल्द्वानी से स्नातकोत्तर किया। राहुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता रेखा पांडे समेत अपने पिता गिरी चंद्र पांडे व अन्य समस्त परिजनों तथा शिक्षकों को दिया है। राहुल अपना शोध कार्य ग्रामीण परिवेश में मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए करना चाहते हैं। साथ ही लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करना चाहते हैं। राहुल की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के प्रियांशु ने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा