uttarakhand: राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर हुई 17, जिसमें शामिल हैं 10 जमाती..
देवभूमि उत्तराखंड में भी अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज शनिवार को राज्य के हरिद्वार जिले में एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि जांच रिपोर्ट में हुई है। बताया गया है कि उक्त संक्रमित युवक भी एक जमाती है जो राजस्थान के अलवर से जमात में शामिल होकर लौटा था। बताया गया है कि हरिद्वार जिले के पनियाला गांव निवासी युवक राजस्थान के अलवर में जमात से बीते 31 मार्च की रुड़की वापस लौटा था और उसी दिन युवक को सिविल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। जहां आज प्राप्त हुई उसकी जांच रिपोर्ट में उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
यह भी पढ़ें- बागेश्वर पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल की नेक पहल: जरूरतमंदों को पुलिस मैस में खिलाएंगी भोजन
हरिद्वार जिले में सामने आया कोरोना संक्रमण का पहला मामला:
बता दें कि राज्य के हरिद्वार जिले में यह कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का पहला मामला है। इससे पहले राज्य के देहरादून जिले में 11 पौड़ी के कोटद्वार में एक तथा उधमसिंह नगर जिले में 4 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। जिनमें से दो कोरोना संक्रमित आईएफएस ट्रैनी पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके साथ ही राज्य में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या भी बढ़कर 17 हो गई है। सबसे चिंताजनक बात तो यह है कि इन 17 मरीजों में से पिछले तीन दिनों में सामने आए 10 कोरोना संक्रमित मरीज ऐसे हैं जिनका संबंध जमात से है जिससे शासन-प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य विभाग और आम जनता की चिंता बढ़ा भी लाजमी है। ये सभी 10 जमाती दिल्ली स्थित निजामुद्दीन मरकज की जमात सहित देश के अन्य राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश , राजस्थान आदि की जमातों में शामिल होकर आए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा गहरी खाई में गिरी कार दो की मौके पर ही मौत