Connect with us
Rajiv Gandhi navodaya vidyalaya school admission after 6th class. Now 7th to 11th class also opened for new students
Image : सांकेतिक फोटो ( Navodaya vidyalaya admission news)

UTTARAKHAND NEWS

Good news: नवोदय विद्यालय में अब छठी के बाद भी प्रवेश, 7th से 11th में होंगे एडमिशन

Navodaya vidyalaya admission news:  राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 के बाद भी मिलेगा प्रवेश, शिक्षा विभाग ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय..

Rajiv Gandhi navodaya vidyalaya school admission after 6th class. Now 7th to 11th class also opened for new students: उत्तराखंड के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि इन विद्यालयों में अब कक्षा 6 के अलावा बाकी कक्षाओं में भी छात्रों को प्रवेश का मौका मिल सकेगा। जिसके तहत निर्णय के बाद अब छात्र विभिन्न कक्षाओं मे लेटरल एंट्री भी ले सकेंगे। बताते चले राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में छात्रों के प्रवेश को लेकर नई व्यवस्था शुरू होने जा रही है जिसका लाभ समस्त छात्रों को मिलेगा।

यह भी पढ़े :बधाई: नैनीताल के सचिन सुयाल बने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय परीक्षा के जिला टॉपर

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में प्रवेश व्यवस्था को लेकर बड़ा बदलाव होने जा रहा है जिसके तहत इस विद्यालय में कक्षा 6 के अलावा 7 8 9 और 11 में रिक्त सीटों पर छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा। शिक्षा विभाग के इस महत्वपूर्ण फैसले के बाद उन छात्रों को बड़ी राहत मिलने वाली है जो विभिन्न कारणों से कक्षा 6 के अलावा अन्य कक्ष में प्रवेश नहीं ले पाए। ऐसे छात्रों को अब इससे आगे की कक्षाओं में प्रवेश लेने का सुनहरा मौका मिलेगा। इतना ही नहीं बल्कि इन विद्यालयों में सीटें खाली होने के बाद छात्रों को लेटरल एंट्री के माध्यम से दाखिला मिलेगा।

जाने क्या कहा शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने

शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा की इस फैसले के बाद राज्य के कई छात्रों को इसका लाभ मिल सकेगा। डॉक्टर धन सिंह रावत ने पूर्व में ही इसके लिए अनुमोदन दिया था जिसके बाद शासन स्तर पर शासनादेश भी जारी किया गया है। अब तक राज्य के नवोदय विद्यालयों में सिर्फ कक्षा 6 में ही प्रवेश लेने का प्रावधान था। जबकि अन्य कक्षाओं में विभिन्न छात्रों के अन्य विद्यालयों में चयन के बाद सीटें रिक्त हो जाती थी लेकिन बावजूद इसके इन सीटों को भरा नहीं जाता था जिससे ऐसा लग रहा है कि इसी कारण से इन विद्यालयों में उपलब्ध भौतिक और मानवीय संसाधनों का पूर्ण उपयोग करने के मकसद से लेटरल एंट्री देने का फैसला लिया गया है।

अब विभिन्न कक्षाओं में मिल सकेगा प्रवेश

कक्षा 7 8 9 और 11 में खाली रहने वाली सीटों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें सबसे बेहतर परिणाम वाले छात्रों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि प्रतीक्षा सूची भी तैयार की जाएगी ताकि प्रवेश न लेने वाले छात्रों के बदले प्रतीक्षा सूची से छात्रों का चयन किया जा सके। शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में उच्च कक्षाओं की सीटें पहले खाली रहती थी लेकिन अब ये सीटें खाली नहीं रहेगी जिसका लाभ समस्त छात्रों को मिलेगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!