Connect with us
Sachin Suyal of okhalkanda Nainital Rajiv Gandhi navoday vidyalay exam result 2024

उत्तराखण्ड

बधाई: नैनीताल के सचिन सुयाल बने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय परीक्षा के जिला टॉपर

Sachin Suyal navoday vidyalay exam: नैनीताल जिले के ओखलकांडा विकासखण्ड क्षेत्र के रहने वाले हैं सचिन सुयाल, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की परीक्षा में पहली रैंक हासिल कर बने जिला टॉपर…

Sachin Suyal navoday vidyalay exam
जहां उत्तराखंड के युवा आज हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रहे हैं वही यहां के नौनिहाल भी किसी से कम नहीं है। आज हम आपको उत्तराखंड के ऐसे ही होनहार नौनिहाल से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसमें अपने परिवार तथा विद्यालय परिसर का नाम रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं नैनीताल जिले की ओखलकांडा क्षेत्र के सचिन सुयाल की। जिन्होंने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की परीक्षा में पहली रैंक लाकर जिला टॉप किया है।

यह भी पढ़िए:हल्द्वानी की हर्षिका रिखाडी ने योग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक, बढ़ाया प्रदेश का मान

rajiv gandhi navodaya vidyalaya result 2024
बता दें कि सचिन ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल गलनी-खनस्यू के होनहार छात्र हैं जो कि बचपन से ही मेधावी रहे हैं। इससे पहले सचिन में सैनिक स्कूल की परीक्षा तथा जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। इसके बाद अब राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की परीक्षा में टॉप कर अपने विद्यालय तथा जिले का नाम रोशन किया है। बताते चलें कि सचिन के पिता कृषि करते हैं तथा उनकी माता गृहणी हैं। बेटे की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है वहीं घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!