Rajneesh Joshi CISF Sub Inspector : अल्मोड़ा के रजनीश जोशी CISF मे सब इंस्पेक्टर के पद पर हुए चयनित, कम उम्र मे पाई बड़ी सफलता, बढ़ाया परिजनों का मान…
Rajneesh Joshi of Takula Almora passed SSC CPO exam, becomes Sub Inspector in CISF success story uttarakhand news live : उत्तराखंड के प्रतिभावान युवा आज गैर सरकारी व सरकारी नौकरी के क्षेत्रों में अपना विशेष योगदान दे रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि यहां के होनहार हुआ पुलिस कांस्टेबल, SI, CISF, जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर उच्च मुकाम हासिल कर रहे हैं, जो अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको अल्मोड़ा जिले के रजनीश जोशी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने CISF परीक्षा उत्तीर्ण कर सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होने का मुकाम हासिल किया है।
यह भी पढ़े :बधाई: चंपावत की अनुप्रिया राय ने उत्तीर्ण की UPSC परीक्षा बनेंगी IPS ….
Rajneesh Joshi takula almora Sub Inspector: देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में रजनीश जोशी ने बताया कि वह मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के ताकुला के डोटियाल गांव के रहने वाले है जिन्होंने SSC CPO परीक्षा उत्तीर्ण की है। रजनीश ने CISF मे सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होकर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। रजनीश बताते हैं कि उन्होंने अपनी मूल शिक्षा अपने ही गांव से प्राप्त की है। जबकि उन्होंने हल्द्वानी से कॉलेज करने के बाद सरकारी नौकरी की तैयारी की।
रजनीश को अपने प्रथम प्रयास मे हासिल हुई सफलता
रजनीश को अपने प्रथम प्रयास मे सफलता हासिल हुई इससे पहले भी वह दो बार सरकारी नौकरी का एग्जाम क्लियर कर चुके हैं। रजनीश बताते हैं कि उनके पिता मोहन चंद्र जोशी ग्राम पुरोहित है जबकि उनकी माता आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। रजनीश का कहना है कि अभी वह 22 वर्ष के हैं हालांकि जब उन्होंने SSC CPO परीक्षा दी थी तब उनकी उम्र महज 20 वर्ष थी। रजनीश की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है। रजनीश ने अपनी इस विशेष उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।