पहाड़ में युवक की संदिग्धावस्था में मौत, परिजनों में मचा कोहराम, क्षेत्र में दहशत का माहौल…
राज्य के चम्पावत जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से लगे सुनकुरी गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक जहां युवक ने उल्टी करने के बाद दम तोड दिया वहीं चिकित्सकों के मुताबिक हृदयाघात से युवक की मौत हुई है। बहरहाल युवक की मौत का वास्तविक कारण तो पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आ पाएगा परंतु इस दुखद घटना के बाद से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव के साथ ही क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। भयभीत लोग शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में जंगली मशरूम खाने से दादा-दादी और पोती की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के लोहाघाट विकासखंड के सुनकुरी गांव निवासी राजू सामंत पुत्र प्रेम सिंह की एकाएक तबियत बिगड़ गई। देर रात को राजू को उल्टी हुई और कुछ ही घंटों बाद देखते ही देखते उसने दम तोड दिया। ग्रामीणों के मुताबिक राजू पिछले कुछ समय से बीमार था। बता दें कि यह वहीं गांव है जहां से चार किमी दूर स्थित सुल्ला गांव में इन दिनों डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है। बीते दिनों ही इस गांव में छह माह के शिशु की डायरिया से मौत हो गई थी और वर्तमान में भी कई लोग बीमार हैं। ऐसे में ग्रामीणों का मानना है कि राजू की मौत भी डायरिया से हुई है। जिस कारण समूचे क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। उधर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी राजू की मौत की वजह हृदयाघात बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में जंगली मशरूम खाने से पिता-पुत्री की मौत, परिवार में मचा कोहराम